Stock market : बाजार की इस भारी गिरावट में पोर्टफोलियो की सुरक्षा कैसे करनी है, इस गिरावट में क्या रणनीति रखें इस सब मुद्दों पर चर्चा करते हुए अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट (Alchemy Capital Management) के क्वांट हेड (Quant Head) और फंड मैनेजर (Fund Manager) आलोक अग्रवाल ने कहा कि टैरिफ वॉर गहराने से बाजार में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। टैरिफ में कमी से ही राहत मिलेगी। टैरिफ के रेट नहीं घटे तो स्लोडाउन का खतरा है। ये गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका है।
आलोक अग्रवाल ने आगे कहा कि US पर निर्भर सेक्टर्स की रिकवरी में समय लगेगा। वर्तमान स्थिति संभलने पर भारत की तरफ पैसा आ सकता है। घरेलू हेल्थ ओर पावर स्पेस निवेश के नजरिए से बेहतर नजर आ रहे हैं।
ट्रंप टैरिफ पर बात करते हुए आलोक ने कहा कि सबको उम्मीद थी कि ट्रंप टैरिफ उसी दर के आसपास रहेंगे जो दूसरे देश लगा रहे हैं। लेकिन जो टैरिफ एनाउंस किए गए वे उम्मीद से बहुत ज्यादा रहे। इसी वजह से बाजार में पैनिक का माहौल है। ट्रंप का प्रभावी टैरिफ रेट 29 फीसदी है जो कि पिछले 100 सालों में भी नहीं देखन को मिला है। इसी से बाजार में इतना बड़ा रिएक्शन आया है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इस तरह के टैरिफ के बाद बाजार में मंदी की बहुत ज्यादा संभावना होती है।
दुनिया के कई देश अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं। इसमें से कुछ अमेरिका पर जवाबी एक्शन लेंगे। कुछ ले भी चुके हैं। भारत जैसे देश अमेरिका के साथ को-ऑपरेट करने के लिए तैयार हैं। भारत अमेरिका के साथ कोई डील कर सकता है। अगर अमेरिका से कोई डील हो पाती है तभी कोई राहत मिलेगी। नहीं तो मंदी का माहौल बना रहेगा।
आलोक ने कहा कि संभावित मंदी से अमेरिका ही ज्यादा प्रभावित होगा। अगर अमेरिका में मंदी आती है तो वहां से पैसा निकल कर इमर्जिंग मार्केट की तरफ आएगा। क्योंकि ग्रोथ दूसरे बाजारों की तरफ ही देखने को मिलेगी। ऐसे माहौल में इंडिया एक चमकते बाजार के रूप में उभरेगा। इस गिरावट में निश्चिततौर पर खरीदारी का अच्छा मौका है। पैनिक में रिएक्ट करते हुए दो चार दिन की राहत के लिए बड़ा मौका खोने की सलाह नहीं होगी। अमेरिका द्वारा लाया गया यह तूफान सेटल होने पर अमेरिकी बाजार से पैसे निकल कर ग्रोथ मार्केट की तरफ आएंगे। इसमें भारत को काफी फायदा मिलेगा।
आलोक ने आगे कहा कि इस समय घरेलू बाजार पर निर्भर, कम से कम लीवरेज्ड और क्वालिटी शेयरों पर फोकस करें। घरेलू बाजार पर निर्भर शेयरों कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी जैसे शेयर आते हैं। इसमें ऑटो, रिटेल, एयरलाइंस और होटल शेयर भी आते हैं। आलोक ने आग कहा कि इस समय घरेलू बाजार पर निर्भर, कम से कम लीवरेज्ड और क्वालिटी शेयरों पर फोकस करें। घरेलू बाजार पर निर्भर शेयरों में कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी जैसे शेयर आते हैं। इस समय कुछ बड़े एनबीएफसी और चुनिंदा बड़े प्राइवेट बैंक भी अच्छे लग रहे है। इसके अलावा डोमेस्टिक हेल्थ केयर भी अच्छा लग रहा है। पावर और डिफेंस सेक्टर में अच्छे शेयर हैं। ये ऐसे सेक्टर हैं जहां ग्रोथ और विजिबिलिटी दोनों है। इनकी बैलेंसशीट भी मजबूत है। साथ ही इनके लिए ग्लोबल मार्केट से जुड़ा जोखिम भी कम है। इन सेगमेंट में ग्रोथ के साथ-साथ सेफ्टी नेट भी जुड़ा हुआ है। इसकी वजह से ये सेगमेंट अच्छा करेंगे।
एफएमसीजी शेयरों पर बात करते हुए आलोक ने कहा कि संभावित ग्रोथ रेट की तुलना में एफएमसीजी के वैल्यूएशन बहुत महंगे हैं। ऐसे में या तो इनके ग्रोथ रेट में बढ़त हो या फिर इनके वैल्यूएशन में कमी आए तभी ये निवेश लायक बनेंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।