Stock market : बाजार की इस भारी गिरावट में पोर्टफोलियो की सुरक्षा कैसे करनी है, इस गिरावट में क्या रणनीति रखें इस सब मुद्दों पर चर्चा करते हुए अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट (Alchemy Capital Management) के क्वांट हेड (Quant Head) और फंड मैनेजर (Fund Manager) आलोक अग्रवाल ने कहा कि टैरिफ वॉर गहराने से बाजार में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। टैरिफ में कमी से ही राहत मिलेगी। टैरिफ के रेट नहीं घटे तो स्लोडाउन का खतरा है। ये गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका है।