टेलीकॉम सेक्टर की दो कंपनियों की लॉटरी लगने वाली है। इसकी वजह ये है कि इन दोनों कंपनियों को सरकार बिना नीलामी के ही स्पेक्ट्रम का आवंटन कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि सरकार भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) को बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों कंपनियों के लाइसेंस फरवरी और मार्च में खत्म हो रहे हैं। सरकार द्वारा अभी स्पेक्ट्रम की नीलामी कर पाना संभव नहीं है। इसलिए माना जा रहा है कि सरकार इन दोनों कंपनियों को बिना नीलामी कराये ही स्पेक्ट्रम का आवंटन कर देगी।
बिना नीलामी के मिलेगा स्पेक्ट्रम!
इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि भारती एयरटेल, Vi को बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम मिलेगा। दोनों कंपनियों के 6 स्पेक्ट्रम लाइसेंस फरवरी, मार्च में खत्म हो रहे हैं। जम्मू एवं कश्मीर (J&K), बिहार, UP ईस्ट, पश्चिम बंगाल का लाइसेंस फरवरी मार्च के दौरान खत्म होगा।
अभी स्पेक्ट्रम की नीलामी कर पाना संभव नहीं
असीम ने कहा कि स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए कम से कम 45 दिन का वक्त चाहिए होता है। फरवरी मार्च में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) लाइसेंस खत्म होने से अब इतना समय नहीं बचा है। लिहाजा अभी स्पेक्ट्रम की नीलामी कर पाना संभव नहीं है। इसलिए सरकार इन दोनों कंपनियों को बिना नीलामी कराये ही स्पेक्ट्रम अलॉट कर देगी।
कंपनियों को 3 महीने के लिए स्पेक्ट्रम देगी सरकार
सरकार कंपनियों को 3 महीने के लिए स्पेक्ट्रम देगी। असीम मनचंदा ने इस बार में सूत्रों के हवाले से कहा कि कंपनियों को रिजर्व प्राइस पर स्पेक्ट्रम लेना होगा। इस स्पेक्ट्रम की नीलामी मार्च अंत में होने की उम्मीद है। कंपनियों को नीलामी के बाद स्पेक्ट्रम की पूरी कीमत देनी होगी।