Credit Cards

Buzzing Stocks : एयरटेल, रिलायंस और VI में मिलाजुला कारोबार, कैबिनेट ने 96,000 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी

Spectrum auction : सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस साल समाप्त होने वाले दिवाला प्रक्रियाओं से गुजर रही कुछ कंपनियों के स्पेक्ट्रम को भी नीलामी में रखा जाएगा। 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम को नीलामी में रखा जाएगा

अपडेटेड Feb 09, 2024 पर 12:08 PM
Story continues below Advertisement
एयरटेल वर्तमान में अपने देशव्यापी 5G नेटवर्क को शुरू करने की प्रक्रिया में है। टेलीकॉम कंपनी को इस साल 4,200 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम का नवीनीकरण भी करना होगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Spectrum auction : 9 फरवरी को भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 8 फरवरी को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 96,317.65 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर मोबाइल फोन सेवाओं के लिए आठ स्पेक्ट्रम बैंड में नीलामी को मंजूरी दे दी है। आज सुबह 10.40 बजे तक, वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने अपने इंट्राडे गेन को गंवा दिया और 1 फीसदी की गिरावट के साथ 14.7 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि, एयरटेल का स्टॉक एनएसई पर 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1,122.45 रुपये पर दिख रहा था।

    हालांकि आरआईएल दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटरों से बेहतर प्रदर्शन करता दिख रहा है। आज के कारोबारी सत्र में स्टॉक का शेयर मूल्य 0.7 फीसदी बढ़कर 2,922 रुपये के आसपास दिख रहा है।

    इस साल कई स्पेक्ट्रम होने वाले हैं एक्सपायर


    एयरटेल वर्तमान में अपने देशव्यापी 5G नेटवर्क को शुरू करने की प्रक्रिया में है। टेलीकॉम कंपनी को इस साल 4,200 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम का नवीनीकरण भी करना होगा। छह सर्किलों यानी जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश (पूर्व), पश्चिम बंगाल और असम में 900 मेगाहर्ट्ज और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में इसका स्पेक्ट्रम इस साल समाप्त होने वाला है।

    वोडाफोन आइडिया का स्पेक्ट्रम पश्चिम बंगाल और यूपी वेस्ट में समाप्त हो रहा है, जिसके लिए कंपनी को एयरवेव्स का उपयोग जारी रखने की अनुमति की जरूरत है।

    एयरटेल ने पिछली नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदा था, जिसकी देनदारियां 2026-27 से 2031-32 तक सालाना किस्तों में देय थीं। इसमें 10 फीसकी की ब्याज दर और 7 साल से ज्यादा का औसत बकाया अवधि (average residual life) शामिल थी।

    दिवाला प्रक्रियाओं से गुजर रही कुछ कंपनियों के स्पेक्ट्रम भी होंगे नीलाम

    सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस साल समाप्त होने वाले दिवाला प्रक्रियाओं से गुजर रही कुछ कंपनियों के स्पेक्ट्रम को भी नीलामी में रखा जाएगा। 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम को नीलामी में रखा जाएगा।

    सितंबर तक रेट कट की संभावना नहीं, लेकिन जून तक आरबीआई के नीतिगत रुख में हो सकता है बदलाव

    भारत में 13 करोड़ 5G ग्राहक

    उन्होनें ये भी बताया कि भारत में 13 करोड़ 5G ग्राहक हैं और बेस बढ़ने की उम्मीद है। स्पेक्ट्रम नीलामी से 5G सेवाओं में सुधार होगा। कैबिनेट निर्णय प्रेस ब्रीफिंग में बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा अब तक 4.2 लाख साइटें तैनात की गई हैं।

     

     

    (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।