Panorama Studios International: शेयर बाजार में कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। इनमें कुछ स्टॉक्स ने कम समय में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है तो कुछ ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को कमाई करवाई है। इनमें एक Panorama Studios International भी शामिल है। अगर सिंघम और दृश्यम ने सिल्वर स्क्रीन से ब्लॉकबस्टर रिटर्न मिला है, तो पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल कभी भी अजय देवगन के लिए फ्लॉप शो नहीं रहा है, जिसने उनके 2.74 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट पर तीन गुना रिटर्न दिया है।
फिल्म निर्माण कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल ने हाल ही में नौ निवेशकों को 24.66 करोड़ रुपये में 9 लाख इक्विटी शेयर जारी किए थे। प्रमोटर्स और गैर-प्रमोटर्स दोनों को 10 करोड़ रुपये से अधिक के लिए 15.41 लाख वारंट जारी किए थे। इसमें देवगन को 274 रुपये प्रत्येक की कीमत पर 1 लाख शेयर आवंटित किए गए, जिनकी कुल राशि 2.74 करोड़ रुपये थी। 4 मार्च को कारोबारी समय के अंत तक इंवेस्टमेंट तीन गुना बढ़कर 9.95 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं पिछले काफी वक्त से Panorama Studios अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न उपलब्ध करवाता आया है। पांच मार्च को शेयर में 3.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली और शेयर 1029 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ एक महीने में ही शेयर ने अपने निवेशकों को 49% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में स्टॉक ने अपने निवेशकों को 300% से ज्यादा का रिटर्न मुहैया करवाया है।
इसके साथ ही एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 940% से ज्यादा का रिटर्न उपलब्ध करवाया है। शेयर का 52 वीक लो प्राइज 91 रुपये है तो इसका 52 वीक हाई प्राइज 1040 रुपये है। 1200 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाला ये मल्टीबैगर स्टॉक जनवरी से तीन गुना और पिछले एक साल में आठ गुना बढ़ गया है।
अजय देवगन ने पैनोरमा स्टूडियो और इसके निर्माता कुमार मंगत पाठक द्वारा निर्मित कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें दिल तो बच्चा है जी, रेड और दृश्यम शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में हम्बल मोशन पिक्चर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज (JIO स्टूडियोज) के साथ तीन पंजाबी फिल्में कैरी ऑन जेटिये, अरदास 3 और मंजे बिस्त्रे 3 के लिए कोलैब किया है।
पैनोरमा स्टूडियोज़ ने दृश्यम फ्रैंचाइजी के हॉलीवुड रीमेक के लिए गल्फस्ट्रीम पिक्चर्स और JOAT फिल्म्स के साथ भी हाथ मिलाया है। चेयरमैन पाठक का लक्ष्य अगले तीन से पांच वर्षों में 10 देशों में दृश्यम का निर्माण करना है, जो एक निर्माता और प्रतिभा प्रबंधक दोनों के रूप में देवगन के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है।
डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।