Akums Drugs Share: लगातार 9 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा, 35% गिरने के बाद लगा अपर सर्किट

12 नवंबर को बातचीत में Akums Drugs के संदीप जैन ने कहा कि API की कीमतों में कमजोरी ने तिमाही के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ को प्रभावित किया और रेवेन्यू ग्रोथ पूरे वित्तीय वर्ष में लगभग फ्लैट रहेगी। जैन ने यह भी कहा कि कंपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग (CDMO) बिजनेस के लिए अपना 15% EBITDA मार्जिन बनाए रखेगी

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
अकम्स ड्रग्स के शेयरों में आज 19 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

Akums Drugs Share: अकम्स ड्रग्स के शेयरों में आज 19 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इसके पहले, पिछले लगातार 9 दिनों तक कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई और इस दौरान यह करीब 35 फीसदी टूट गया। दरअसल, कंपनी ने केयरजेन कंपनी लिमिटेड के साथ एक एक्सक्लुसिव मास्टर सेल्स एग्रीमेंट किया है। यह न्यूट्रास्युटिकल्स सेगमेंट में लीडिंग साउथ कोरियन कंपनी है। इस खबर के बाद आज इसके शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9143 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,174.85 रुपये और 52-वीक लो 527 करोड़ रुपये है।

केयरजेन कंपनी के साथ एग्रीमेंट

केयरजेन कंपनी लिमिटेड के साथ इस एग्रीमेंट के तहत अकम्स ड्रग्स को समझौते की अवधि के दौरान भारत में केयरजेन के कुछ प्रोडक्ट्स की रेंज बेचने का विशेष अधिकार दिया गया है। अकम्स ड्रग्स, केयरजेन के ट्रेडमार्क या अकम्स के ट्रेडमार्क या अकम्स के क्लाइंट्स के ट्रेडमार्क के तहत केयरजेन के बल्क प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग, मार्केटिंग और बिक्री का काम भी करेगी।


केयरजेन पेप्टाइड रिसर्च और डेवलपमेंट में ग्लोबल लीडर है और दक्षिण कोरिया में स्थित ग्लोबल बायो टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसने अपने पेटेंट पेप्टाइड्स की अन-लिमिटेड विस्तार क्षमता का कमर्शियलाइजेशन किया है।

12 नवंबर को सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में अकम्स ड्रग्स के संदीप जैन ने कहा कि API की कीमतों में कमजोरी ने तिमाही के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ को प्रभावित किया और रेवेन्यू ग्रोथ पूरे वित्तीय वर्ष में लगभग फ्लैट रहेगी। जैन ने यह भी कहा कि कंपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग (CDMO) बिजनेस के लिए अपना 15% EBITDA मार्जिन बनाए रखेगी।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।