Akums Drugs Share Price: अकम्स ड्रग्स के शेयरों में बुधवार 22 जनवरी को तगड़ी गिरावट आई। शेयर का भाव कारोबार के दौरान करीब 7 फीसदी टूटकर 582.35 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कंपनी के ऑफिसों और यूनिट्स में तलाशी अभियान चलाया है। हालांकि अकम्स ड्रग्स ने साफ किया कि उसका कारोबार पहले की तरह ही सामान्य रूप से जारी है।
अकम्स ड्रग्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि वह इनकम टैक्स अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही है और उन्हें सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और स्पष्टीकरण मुहैया कराए जा रहे हैं। साथ ही कंपनी ने निवेशकों को भी कॉरपोरेट गवर्नेंस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का भरोसा दिया और कहा कि इस कार्रवाई से उसका कारोबार काफी हद तक अप्रभावित रहेगा, केवल मामूली रुकावटे आएंगी।
कंपनी ने डिस्क्लोजर से जुड़ी सभी जरूरतों का पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया और कहा कि वह समय-समय पर आवश्यकतानुसार इस मामले को लेकर अपडेट देती रही है। हालांकि इन आश्वासनों के बावजूद इस खबर ने निवेशकों की चिंता को बढ़ा दिया है, जिसके चलते इसके शेयरों में गिरावट आई है।
अकम्स ड्रग्स ने अभी तक अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान नहीं किया है। इससे पहले सिंतबर तिमाही में कंपनी का टोटल इनकम 51.97 फीसदी घटकर 1,033.09 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी 53.33 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई, जो कुल 90.02 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन इस दौरान बढ़कर 8.71 फीसदी रहा।
अकम्स ड्रग्स ने एक महीने पहले यूरोपीय बाजार में निंदा ओरल लिक्विड फॉर्मूलेशन की सप्लाई के लिए एक दिग्गज ग्लोबल फार्मा कंपनी के साथ 'रणनीतिक साझेदारी' का ऐलान किया था। जनवरी महीने में कंपनी के शेयरों में अबतक करीब 7.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।