Credit Cards

Dividend Stock: पेंट कंपनी ने किया 70 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में बढ़ोतरी

Dividend Stock: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस डिविडेंड का भुगतान आज से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा अंतरिम डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर 2024 तय की गई है। रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि उस तारीख पर कंपनी के शेयर रखने वाले शेयरधारक डिविडेंड भुगतान के लिए पात्र होंगे

अपडेटेड Nov 07, 2024 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
पेंट और कोटिंग्स बनाने वाली कंपनी Akzo Nobel India ने आज 7 नवंबर को डिविडेंड का ऐलान किया है।

Dividend Stock: पेंट और कोटिंग्स बनाने वाली कंपनी Akzo Nobel India ने आज 7 नवंबर को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 70 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की है। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में आज करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 4183 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 19,049 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 4649 रुपये और 52-वीक लो 2265.10 रुपये है।

कब है Akzo Nobel के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट?

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस डिविडेंड का भुगतान आज से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा अंतरिम डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर 2024 तय की गई है। रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि उस तारीख पर कंपनी के शेयर रखने वाले शेयरधारक डिविडेंड भुगतान के लिए पात्र होंगे। Akzo Nobel ने इससे पहले इस साल जुलाई में ₹25 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी, जिसके बाद फरवरी 2024 में ₹50 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की गई थी।


Akzo Nobel के तिमाही नतीजे

Akzo Nobel ने सितंबर तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा की है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर ₹98 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹94 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹956 करोड़ के मुकाबले 3 फीसदी बढ़कर ₹982 करोड़ हो गया। रिटेल डिमांड में सुस्ती और लगातार B2B ट्रैक्शन के बावजूद टॉपलाइन में वृद्धि हुई।

तिमाही के दौरान EBITDA में मामूली वृद्धि हुई और यह सिंगल डिजिट में ₹146 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि मार्जिन मामूली रूप से बढ़कर 14.9% पर पहुंच गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान इसने डबल डिजिट की वॉल्यूम ग्रोथ को बनाए रखा है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।