Top F&O Calls: सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में दीपक नाइट्राइट, ल्यूपिन, वेदांता, पावर ग्रिड और सन फार्मा के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं हिंदुस्तान कॉपर, नालको, जेएसपीएल, कोल इंडिया, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा कोफोर्ज, अदाणी एंटरप्राइजेज, बिड़लासॉफ्ट, वोल्टाज और एक्सिस बैंक में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा, वोडाफोन आइडिया, परसिस्टेंट सिस्टम्स, एमफैसिस और एसबीआई के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22800, 22850 और 22900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22700, 22650 और 22600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48400, 48500 और 49000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48300, 48200 और 48000 के स्तर पर नजर आये।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के शानदार एफएंडओ कॉल्स
DLF Future : खरीदें - 845 रुपये, टारगेट - 875 रुपये, स्टॉपलॉस - 830 रुपये
Bank Of Baroda Future : खरीदें - 271 रुपये, टारगेट - 282/285 रुपये, स्टॉपलॉस - 263 रुपये
TVS Motor Future : खरीदें - 2164 रुपये, टारगेट - 2230 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Alkem Lab
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि उन्होंने Alkem Lab पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Alkem Lab की मई की एक्सपायरी वाली 5450 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। प्रशांत सावंत ने कहा कि इसमें 113 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 160/175 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 70 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)