Credit Cards

Allied Blenders का बड़ा ऐलान, इस कंपनी में 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना रद्द

Allied Blenders and Distillers News: घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब 13 महीने पहले लिस्ट हुई अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) ने जनवरी में ऐलान किया था कि वह एक कंपनी का अधिग्रहण करेगी। हालांकि अब इसका कहना है कि वह ऐसा नहीं करेगी। जानिए कंपनी का प्लान पहले क्या था और अब वह इससे पीछे क्यों हटी है?

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 12:44 PM
Story continues below Advertisement
Allied Blenders and Distillers News: एल्कोहॉल बेवरेज कंपनी अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) ने गुड बैरल डिस्टलरी में 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई थी। हालांकि अब कंपनी ने फैसला किया है, वह इसका अधिग्रहण नहीं करेगी। (File Photo- Pexels)

Allied Blenders and Distillers News: एल्कोहॉल बेवरेज कंपनी अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) ने गुड बैरल डिस्टलरी में 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई थी। हालांकि अब कंपनी ने फैसला किया है, वह इसका अधिग्रहण नहीं करेगी। इस साल 2025 के पहले महीने जनवरी में कंपनी के बोर्ड ने अधिग्रहण को मंजूरी दी थी और अब कंपनी ने इस पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। इसका असर सोमवार 18 अगस्त को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो शेयरों पर दिख सकता है। फिलहाल यह ₹491.60 के भाव पर है जो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार 14 अगस्त को बीएसई पर इसका क्लोजिंग प्राइस है।

योजना पर क्यों आगे नहीं बढ़ी Allied Blenders?

अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने इस साल के पहले में 29 जनवरी को ऐलान किया था कि बोर्ड ने गुड बैरल डिस्टलरी के अधिग्रहण को को मंजूरी दे दी है। बोर्ड से कंपनी को पूरा पेड-अप शेयर कैपिटल खरीदने के विकल्प के साथ अधिग्रहण की मंजूरी मिली थी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक अब कंपनी का कहना है कि जब इस पर काम आगे बढ़ाया गया तो कुछ कॉमर्शियल बातें सामने आईं जिस पर फिर चर्चा की जरूरत पड़ी। हालांकि सभी कोशिशों के बावजूद दोनों कंपनियों के बीच सहमति नहीं बन पाई तो बोर्ड ने इस अधिग्रहण पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। कंपनी का कहना है कि इस फैसले से कंपनी पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि बातचीत अभी शुरुआती अवस्था में ही थी।


कैसी है कारोबारी सेहत?

अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत मिली-जुली रही। जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेट लेवल पर कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू महज 0.53% की तेजी के साथ ₹1776.37 करोड़ पर पहुंचा लेकिन शुद्ध मुनाफा 395.93% यानी करीब पांच गुना बढ़कर ₹11.20 करोड़ से ₹55.53 करोड़ पर पहुंच गया।

अब शेयरों की बात करें तो इसने ताबड़तोड़ स्पीड से निवेशकों की पूंजी बढ़ाई है। महज चार महीने में निवेशकों का पैसा करीब 94% बढ़ गया। इसके शेयर 7 अप्रैल 2025 को ₹278.90 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह चार महीने में 93.62% उछलकर 5 अगस्त 2025 को ₹540.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में पिछले साल 2 जुलाई 2024 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह ₹281 के भाव पर जारी हुआ था। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 5 एनालिस्ट्स में से सभी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹608 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹517 है।

China Economy News: जुलाई में चीन को लगा झटका, सुस्त पड़ी इकॉनमी, खुदरा बिक्री पर भी पड़ी मार

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।