मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Nepean Capital के Co-Founder और मैनेजिंग पार्टनर गौतम त्रिवेदी ने कहा कि पिछले करीब 4-5 महीनों से भारतीय बाजार में एफआईआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इसकी कई वजह है । लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि भारतीय बाजार दुनिया में सबसे महंगे हैं। अब तक हमारे बाजारों में लगभग हर साल 12-14 फीसदी अर्निंग ग्रोथ देखने को मिली है। लेकिन अमेरिका में इस साल S&P500 से 13 फीसदी अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है। ऐसे में अगर अमेरिकी निवेशकों को अपने घर में ही 13 फीसदी रिटर्न मिल रहा है तो वे दूसरे बाजारों की ओर रुख क्यों करेंगे। यह एक बहुत बड़ी वजह है जिसके चलते हमें लगातार एफआईआई की बिकवाली देखने को मिल रही है।