Get App

Whirlpool Shares: व्हर्लपूल के शेयर 12% धड़ाम, ब्लॉक डील में 1.5 करोड़ शेयर बिकने से मचा हड़कंप

Whirlpool of India Shares: व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 27 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 12 फीसदी तक टूटकर 1,055.80 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़े ब्लॉक डील के बाद आई है। रिपोर्टों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के प्रमोटर व्हर्लपूल मॉरिशस ने इसके लगभग 1.5 करोड़ शेयर बेच दिए हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 10:09 AM
Whirlpool Shares: व्हर्लपूल के शेयर 12% धड़ाम, ब्लॉक डील में 1.5 करोड़ शेयर बिकने से मचा हड़कंप
Whirlpool of India Shares: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 23.50% की गिरावट आई है

Whirlpool of India Shares: व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 27 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 12 फीसदी तक टूटकर 1,055.80 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़े ब्लॉक डील के बाद आई है। रिपोर्टों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के लगभग 1.5 करोड़ शेयर बेचे गए हैं, जो कंपनी की 11.8% हिस्सेदारी के बराबर है।

प्रमोटर ने बेची हिस्सेदारी?

CNBC-TV18 ने इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया था कि कंपनी की प्रमोटर व्हर्लपूल मॉरिशस अपनी लगभग 7.5% हिस्सेदारी या 95 लाख शेयरों को एक ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी में है। इसकी कीमत करीब 980 करोड़ रुपये बताई जा रही थी।

रिपोर्ट में बताया गया था कि ब्लॉक डील के लिए शेयरों का न्यूनतम भाव 1,030 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। ब्लॉक डील के बाद 90 दिनों का लॉक-अप पीरियड भी रखा गया है, यानी इस अवधि में प्रमोटर अतिरिक्त शेयर नहीं बेच सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें