Ambuja Cements Block Deals: 23 अगस्त को कई ब्लॉक डील्स में अंबुजा सीमेंट्स में कुल 4,251 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी की बिक्री हुई। कहा जा रहा है कि प्रमोटर समूह की इकाई होल्डरइंड इनवेस्टमेंट्स ने यह बिक्री की है। एक दिन पहले खबर आई थी कि अदाणी समूह के प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स में अपनी 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं। बिक्री के तहत करीब 7 करोड़ शेयर (2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी) 4,198 करोड़ रुपये में बेचे जाने की बात सामने आई थी।
जानकारी के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट्स में 2.76 प्रतिशत हिस्सेदारी या लगभग 6.8 करोड़ शेयरों को 625.5 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचा गया है। ब्लॉक डील के कारण आगे किसी भी हिस्सेदारी की बिक्री पर 60 दिन का लॉक इन पीरियड लागू होगा। यह बिक्री, हिस्सेदारी में नियमित आधार पर होने वाले एडजस्टमेंट का हिस्सा है ताकि प्रमोटर्स की हिस्सेदारी रिक्वायर्ड लेवल पर रह सके।
Ambuja Cements शेयर फ्लैट लेवल पर
23 अगस्त को अंबुजा सीमेंट्स शेयर फ्लैट लेवल पर है। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 654 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत मजबूत होकर 659.70 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग फ्लैट रहकर हरे निशान में 633.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.56 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। प्रमोटर समूह के पास अंबुजा सीमेंट्स में सामूहिक रूप से 70.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें होल्डरइंड इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड की हिस्सेदारी 50.90 प्रतिशत है।
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर घटकर 789.63 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 1,135.46 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर कम होकर 8,311.48 करोड़ रुपये पर आ गया। जून 2023 तिमाही में यह 8,712.90 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।