AMC Stocks: मार्केट रेगुलेटर SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने म्यूचुअल फंड्स के फी स्ट्रक्चर में बदलावों को मंजूरी दे दी है। सेबी ने कॉस्ट ब्रेकअप के पारदर्शी खुलासे को प्रोत्साहित करने के लिए यह किया है। इसने एएमसी शेयरों में जोश भर दिया और ये 8.5% तक उछल गए। निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स 2% से अधिक उछल पड़ा। निप्पन लाइफ एएमसी (Nippon Life AMC) के शेयर 6% और एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) के शेयर 4.5% उछल पड़े। वहीं यूटीआई एएमसी (UTI AMC) के शेयर 4% और एबीएसएल एएमसी (ABSL AMC) 1.7% चढ़ गया। वहीं सेबी के बदलावों पर हाल ही में लिस्टेड केनरा रोबेको एएमसी (Canara Robeco AMC) के शेयर 8.5% उछल गए।
