Get App

AMC Stocks: SEBI की इस मंजूरी ने भरा जोश, HDFC AMC और Canara Robeco में आया 9% तक उछाल

AMC Stocks: एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। इसे बाजार नियामक सेबी के नियमों में बदलाव को मंजूरी से सपोर्ट मिला। इस सपोर्ट पर एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) और केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Canara Robeco AMC) जैसे दिग्गज एएमसी के शेयर रॉकेट बन गए। जानिए सेबी ने आखिर किन बदलावों को मंजूरी दी है और ब्रोकरेज फर्म का रुझान क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 12:40 PM
AMC Stocks: SEBI की इस मंजूरी ने भरा जोश, HDFC AMC और Canara Robeco में आया 9% तक उछाल
AMC Stocks: SEBI ने म्यूचुअल फंड्स के फी स्ट्रक्चर में बदलावों को मंजूरी दे दी है। कॉस्ट ब्रेकअप के पारदर्शी खुलासे को प्रोत्साहित करने के लिए सेबी ने यह किया है। इसने एएमसी शेयरों में जोश भर दिया और ये 8.5% तक उछल गए।

AMC Stocks: मार्केट रेगुलेटर SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने म्यूचुअल फंड्स के फी स्ट्रक्चर में बदलावों को मंजूरी दे दी है। सेबी ने कॉस्ट ब्रेकअप के पारदर्शी खुलासे को प्रोत्साहित करने के लिए यह किया है। इसने एएमसी शेयरों में जोश भर दिया और ये 8.5% तक उछल गए। निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स 2% से अधिक उछल पड़ा। निप्पन लाइफ एएमसी (Nippon Life AMC) के शेयर 6% और एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) के शेयर 4.5% उछल पड़े। वहीं यूटीआई एएमसी (UTI AMC) के शेयर 4% और एबीएसएल एएमसी (ABSL AMC) 1.7% चढ़ गया। वहीं सेबी के बदलावों पर हाल ही में लिस्टेड केनरा रोबेको एएमसी (Canara Robeco AMC) के शेयर 8.5% उछल गए।

SEBI के किन बदलावों ने भरा AMC Stocks में जोश?

सेबी के बोर्ड ने ब्रोकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिए जाने वाले ब्रोकरेजेज की सीमा में बदलाव किया है। इसमें स्टैच्यूटरी लेवी को भी नहीं शामिल किया जाएगा। सेबी ने यह फैसला इसलिए किया है ताकि निवेशकों से रिसर्च से जुड़ी लागत को दो बार वसूलने पर रोक लग सके। कैश मार्केट लेन-देन के लिए ब्रोकरेज की सीमा को मौजूदा 12 बेसिस प्वाइंट से घटाकर 6 बीपीएस कर दिया गया है। पहले इसमें स्टैच्यूटरी लेवी भी शामिल थीं। वहीं डेरिवेटिव लेन-देन के लिए ब्रोकरेज कैप को पहले के 5 बीपीएस से घटाकर 2 बीपीएस कर दिया गया है। यह फैसला सेबी ने 17 दिसंबर को हुई बोर्ड की बैठक में लिया। सेबी ने अलाउंस पर 5 बीपीएस का अतिरिक्त खर्च भी हटा दिया है जो स्कीमों पर एग्जिट लोड के साथ वसूल किया जाता है।

सेबी के फैसले से क्यों दिखा एएमसी स्टॉक्स पर असर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें