Credit Cards

ट्रंप की जिद का नतीजा भुगतेगा अमेरिका, या तो टैरिफ के फैसले होंगे वापस या अमेरिका में आएगा बियर मार्केट

अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी का कहना है कि अमेरिका को वित्तीय संकट से बचाने की जरूरत है। डोनाल्ड ट्रंप की जिद का नतीजा खुद अमेरिका भुगतेगा। या तो टैरिफ के फैसले वापस होंगे,या अमेरिका में बियर मार्केट आएगा। दोनों ही हालात में भारतीय बाजारों के लिए अच्छी खबर होगी। एक और बात ये है कि एडवांस टैक्स की आखिरी तारीख 15 मार्च थी। बाजार में घरेलू लिक्विडिटी आज से सुधरेगी

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 11:40 AM
Story continues below Advertisement
बस यह याद रखिए हम अपनी दिक्कतों से गिरे थे। अप्रैल का नतीजों का सीजन बाजार के लिए make or break होगा। अगर रिवाइवल का हल्का सा भी हिंट मिला तो बाजार में तेज रैली हो सकती है

बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs की बिकवाली लगातार कम हो रही है। गुरुवार को FIIs ने सिर्फ 793 करोड़ रुपए की बिकवाली की। ये भी हो सकता है कि FIIs की खरीदारी शुरू हो जाए। अगर FIIs की खरीदारी शुरू हुई तो बड़ी रैली शुरू हो सकती है। जब तक निफ्टी 22,300 के ऊपर है, बड़ी रैली की उम्मीद कायम रहेगी। अगर 22,600-22,800 का जोन निकला तो ट्रेंड बदलेगा। बाजार के लिए इस हफ्ते का सबसे बड़ा संकेत है अमेरिकी फेड का फैसला। बुधवार को अमेरिकी फेड का रेट कटौती पर फैसला आएगा। अगर अमेरिका में मंदी होगी तो फेड रेट कट करेगा।

इस पॉलिसी में कुछ संकेत मिलेंगे कि फेड कितनी बार दरें घटाएगा। अगर अमेरिका में मंदी आई तो पैसा अमेरिका से निकलकर इमर्जिंग मार्केट्स में जाएगा। थोड़ा पैसा अगर भारत भी आए तो बात बन जाए। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी का कहना है कि अमेरिका को वित्तीय संकट से बचाने की जरूरत है। डोनाल्ड ट्रंप की जिद का नतीजा खुद अमेरिका भुगतेगा। या तो टैरिफ के फैसले वापस होंगे,या अमेरिका में बियर मार्केट आएगा। दोनों ही हालात में भारतीय बाजारों के लिए अच्छी खबर होगी। एक और बात ये है कि एडवांस टैक्स की आखिरी तारीख 15 मार्च थी। बाजार में घरेलू लिक्विडिटी आज से सुधरेगी।

बाजार: तो अब क्या है बड़ा ट्रेंड?


बस यह याद रखिए हम अपनी दिक्कतों से गिरे थे। अप्रैल का नतीजों का सीजन बाजार के लिए make or break होगा। अगर रिवाइवल का हल्का सा भी हिंट मिला तो बाजार में तेज रैली हो सकती है। लेकिन अभी इतना आगे का नहीं सोच सकते। फिलहाल आप प्राइस एक्शन पर फोकस करें। निफ्टी का 20 DEMA गिरकर 22,600 पर आ चुका है। अगर 22,600 पर रिजेक्शन नहीं मिला तो पॉजिटिव होगा। अगर 22,600 पर रिजेक्शन मिला तो फिर 22,300 टेस्ट हो सकता है। 22,800 के ऊपर निकल गए तो बड़ा ट्रेंड न्यूट्रल होगा। लेकिन चुनिंदा शेयरों को देखकर अच्छी फीलिंग आ रही है। काफी मिडकैप और स्मॉलकैप ने अब चलना शुरू किया है। लोग मिडकैप और स्मॉलकैप में अब लगभग खाली हो गए हैं। यहां से चुनिंदा शेयरों में बहुत शानदार रिटर्न मिल सकते हैं।

IndusInd Bank share price : RBI ने कहा बैंक की वित्तीय सेहत में खराबी नहीं, इंडसइंड बैंक के शेयरों को लगे पंख

निफ्टी, बैंक निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी ने लगातार दो दिन हायर लो बनाया है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 22,550-22,600 (2 दिन का हाई, 20 DEMA) पर और बड़ा रजिस्टेंस 22,750-22,800 (पिछला बड़ा सपोर्ट) पर है। निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 22,350-22,400 पर और बड़ा सपोर्ट 22,200-22,300 पर है।

पोजीशनल रणनीति के तहत 22300 के SL के साथ हर गिरावट को खरीदें। अब नई मंदी 22,300 के नीचे ही होगी। अगर 22,600 रिजेक्ट हो तो 22,650 के SL के साथ बेचें। अगर 22,600 टिके तो दिन के SL के साथ खरीदें या फिर इंतजार करें, 22,400-22,450 तक की गिरावट में खरीदें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति के लिए पहला रजिस्टेंस 48,300-48,550 (10 और 20 DEMA) पर और बड़ा रजिस्टेंस 48,800-49,000 (ऑप्शंस जोन) पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 47,800-48,000 पर और बड़ा सपोर्ट 47,500-47,800 पर है। बैंक निफ्टी में अब 47,800 के स्टॉपलॉस के साथ पोजिशनल खरीदारी का मौका है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।