इंडसइंड बैंक को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी निगेटिव खबरें आ रही थी। जिसके चलते यह शेयर दबाव में था। लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है तथा इसकी वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है। इस खबर के चलते आज ये शेयर शुरुआती कारोबार में 20.65 रुपए यानी 3.07 फीसदी की बढ़त के साथ 693 रुपए के आसपास कारोबार करता दिखा।
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के मुताबिक, बैंक ने 16.46 फीसदी का मजबूत पूंजी पर्याप्तता अनुपात (कैपिटल एडीक्वेसी रेशियो और 70.20 फीसदी का प्रावधान कवरेज अनुपात (प्रॉविजनिंग कवरेज रेशियो) बनाए रखा है। 9 मार्च तक लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 113 फीसदी था, जबकि नियमों के मुताबिक इसे 100 फीसदी ही रहना चाहिए।
इंडसइंड बैंक ने अपनी मौजूदा स्थिति की व्यापक समीक्षा करने और वास्तविक असर का शीघ्रता से आकलन करने के लिए पहले ही एक बाहरी ऑडिट टीम को नियुक्त कर लिया है। इसलिए, जमाकर्ताओं को इस समय अटकलों पर प्रतिक्रिया करने की कोई जरूरत नहीं है। बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है और रिजर्व बैंक द्वारा इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इस बीच, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 11 मार्च को इंडसइंड बैंक में 0.2 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदी है। इसके चलते इंडसइंड बैंक में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की शेयरधारिता पहले के 4.82 फीसदी से बढ़कर 5.02 फीसदी हो गई है।
शेयर की चाल पर नजर डालें तो आज का इसका दिन का हाई 709.90 रुपए और दिन का लो 690.05 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 606 रुपए और 52 वीक हाई 1,576.35 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 11,658,053 शेयर और मार्केट कैप 54,144 करोड़ रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 22.82 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 33.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। तीन महीने में ये शेयर 28.77 फीसदी टूटा है। वहीं, इस साल अब तक इसमें 27.78 फीसदी की गिरावट दिखी है। 1 साल में ये शेयर 53.23 फीसदी टूटा है। वहीं, पिछले तीन साल में इसमें 25.51 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।