Credit Cards

पेटीएम, जोमैटो और पॉलिसी बाज़ार पर अमित जेसवानी का आया दिल, क्या आपने भी कर रखा है निवेश?

अपनी बात को समझाते हुए अमित जेसवानी ने कहा कि अगर 1-2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वाली पॉलिसीबाजार जैसी इंश्योरेंस टेक कंपनी अगले 5 सालों में बेची जाने वाली पॉलिसियों की संख्या दोगुनी कर देती है तो इससे कंपनी की लागत तो नहीं बढ़ेगी। लेकिन यह अपने राजस्व को दोगुना कर सकती है। जेसवानी के पोर्टफोलियो का 15 फीसदी हिस्सा कंज्यूमर टेक शेयरों से बना है

अपडेटेड Sep 20, 2023 पर 7:35 PM
Story continues below Advertisement
Consumer tech stocks : अमित जेसवानी कंज्यूमर टेक शेयरों को लेकर उत्साहित हैं। उनका मानना है कि आगे इन शेयरों में ग्रोथ की व्यापक संभावना है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Consumer tech stocks:  तेज ग्रोथ की संभावना और लागत में बढ़त के बिना मुनाफे में बढ़त की क्षमता नए जमाने के कंज्यूमर टेक शेयरों को आकर्षक बनाता है। ये बातें स्टैलियन एसेट मैनेजमेंट के अमित जेसवानी ने कही हैं। अमित जेसवानी पेटीएम, जोमैटो और पॉलिसी बाज़ार जैसे कंज्यूमर टेक शेयरों को लेकर उत्साहित हैं। उनका मानना है कि आगे इन शेयरों में ग्रोथ की व्यापक संभावना है। उनका मानना है कि इन कंज्यूमर टेक कंपनियों में कमाई बढ़ाने और बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की बड़ी क्षमता और संभावना दोनों है। ये कंपनियां बिना लागत में बढ़ोतरी के भी जोरदार ग्रोथ करती दिख सकती हैं।

    अपनी बात को समझाते हुए अमित जेसवानी ने कहा कि अगर 1-2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वाली पॉलिसीबाजार जैसी इंश्योरेंस टेक कंपनी अगले 5 सालों में बेची जाने वाली पॉलिसियों की संख्या दोगुनी कर देती है तो इससे कंपनी की लागत तो नहीं बढ़ेगी। लेकिन यह अपने राजस्व को दोगुना कर सकती है।

    गौरतलब है कि जेसवानी के पोर्टफोलियो का 15 फीसदी हिस्सा कंज्यूमर टेक शेयरों से बना है। उनके पोर्टफोलियो में दो फिनटेक कंपनियां (पेटीएम और पॉलिसी बाज़ारऔर एक फूड डिलिवरी कंपनी (जोमैटो ) शामिल है। जेसवानी का मानना है आगे ये तीनों स्टॉक जोरदार रिटर्न देंगे। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां पहले ही मुनाफे में आ गई हैं। लेकिन वित्त वर्ष 2025 में आपको भारी मुनाफा दिखना शुरू हो जाएगा।


    उन्होंने आगे कहा कि हालांकि इन शेयरों में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं दिख रही हैं। फिर भी, निवेशकों को इन शेयरों में निवेश करते समय सतर्क रहना चाहिए। स्टॉक की चाल पर लगातार नज़र रखनी होगी और प्रार्थना करनी होगी कि चीज़ें आपके मुताबिक घटित हों। इन स्टॉक्स में मुनाफे और घाटे दोनों की संभावना है। ऐसे में जब लगे की सबकुछ उम्मीद को मुताबिक नहीं हो रहा तो तुरंत इन स्टॉक्स से निकलने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा " जो कोई हमारा अनुसरण कर रहा है उसे पता होना चाहिए कि हम रुझानों का पालन करते हैं और अगर हमें लगता है कि हम गलत हो गए हैं, तो हम बड़ी तेजी से बाहर निकल जाते हैं।"

    IT stocks : क्या दूसरी तिमाही में चमकेगी आईटी सेक्टर की किस्मत ? जानिए क्या है एनालिस्ट्स की राय

    अमित जेसवानी ने कहा कि उनकी फर्म ऐसी कंपनियों पर फोकस करती है जिनका मैनेजमेंट कंपनी के कारोबार में लगातार ग्रोथ पर फोकस बनाए रखता है। उन्होंने इस बात को समझाने के लिए जोमैटो द्वारा ब्लिंकिट के अधिग्रहण का हवाला दिया और कहा "हो सकता है कि एक दिन जोमैटो आपको दवाओं की डिलिवरी करती दिखे। यही वो बात है जिस पर हमारी नजर है"।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।