Trading Strategy: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी सुस्ती दिख रही है। ऑयल एंड गैस को छोड़ किसी भी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में 1% या इससे अधिक की बढ़त नहीं दिख रही है। वोलैटिलिटी को मापने वाला India VIX फिलहाल 1.94% की गिरावट के साथ 13.74 पर है। आज के मार्केट में अर्निंग्सवेव्सडॉटकॉम के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर (Mitessh Thakkar) ने तीन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। ये स्टॉक्स हैं-बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft), एलआईसी (LIC) और पीएफसी (PFC)। चेक करें कि इन स्टॉक्स में आज किस टारगेट के लिए किस तरफ पोजिशन लें और टारगेट प्राइस क्या रखें।
आईटी कंसल्टिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी बिड़लासॉफ्ट में ₹448 के टारगेट प्राइस पर बाय पोजिशन लें। स्टॉप लॉस ₹420 के लेवल पर लगाएं।
पावर सेक्टर को फाइनेंस मुहैया कराने वाली पीएफसी में बाय पोजिशन लेनी है। इसमें पोजिशन के लिए टारगेट ₹440 का रखें और स्टॉप लॉस ₹420 पर लगाएं।
देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी में सेल पोजिशन लें। टारगेट ₹910 रखें लेकिन ₹961 के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।