Trading Strategy: तीन स्टॉक्स, इस टारगेट-स्टॉप लॉस के साथ इंट्रा-डे में दांव लगाने की सलाह

Trading Strategy: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी सुस्ती दिख रही है। ऑयल एंड गैस को छोड़ किसी भी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में 1% या इससे अधिक की बढ़त नहीं दिख रही है। आज के मार्केट में अर्निंग्सवेव्सडॉटकॉम के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर (Mitessh Thakkar) ने तीन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। चेक करें कि इन स्टॉक्स में आज किस टारगेट के लिए किस तरफ पोजिशन लें और टारगेट प्राइस क्या रखें

अपडेटेड Jun 11, 2025 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
अर्निंग्सवेव्सडॉटकॉम के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर (Mitessh Thakkar) ने आज इंट्रा-डे में तीन स्टॉक्स- बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft), एलआईसी (LIC) और पीएफसी (PFC) पर दांव लगाने की सलाह दी है।

Trading Strategy: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी सुस्ती दिख रही है। ऑयल एंड गैस को छोड़ किसी भी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में 1% या इससे अधिक की बढ़त नहीं दिख रही है। वोलैटिलिटी को मापने वाला India VIX फिलहाल 1.94% की गिरावट के साथ 13.74 पर है। आज के मार्केट में अर्निंग्सवेव्सडॉटकॉम के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर (Mitessh Thakkar) ने तीन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। ये स्टॉक्स हैं-बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft), एलआईसी (LIC) और पीएफसी (PFC)। चेक करें कि इन स्टॉक्स में आज किस टारगेट के लिए किस तरफ पोजिशन लें और टारगेट प्राइस क्या रखें।

BirlaSoft

आईटी कंसल्टिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी बिड़लासॉफ्ट में ₹448 के टारगेट प्राइस पर बाय पोजिशन लें। स्टॉप लॉस ₹420 के लेवल पर लगाएं।


PFC

पावर सेक्टर को फाइनेंस मुहैया कराने वाली पीएफसी में बाय पोजिशन लेनी है। इसमें पोजिशन के लिए टारगेट ₹440 का रखें और स्टॉप लॉस ₹420 पर लगाएं।

LIC

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी में सेल पोजिशन लें। टारगेट ₹910 रखें लेकिन ₹961 के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

Hindustan Zinc Dividend: डिविडेंड पर फैसले से पहले शेयर फ्लैट, रिकॉर्ड डेट आ रहा नजदीक

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।