Hindustan Zinc Dividend: हो गया FY26 के पहले अंतरिम डिविडेंड पर फैसला, रिकॉर्ड डेट पहले ही था फिक्स

Hindustan Zinc Dividend: अनिल अग्रवाल के वेदांता (Vedanta) की सब्सिडरी हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड की आज बैठक में इस वित्त वर्ष 2026 का पहला अंतरिम डिविडेंड बांटने का फैसला लिया गया। कंपनी ने लगातार तीसरे साल डिविडेंड बांटने का फैसला किया है। चेक करें कि कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट क्या है?

अपडेटेड Jun 11, 2025 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक Hindustan Zinc लगातार तीसरे साल डिविडेंड बांटने जा रही है।

Hindustan Zinc Dividend: हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने हर शेयर पर ₹10 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। आज इस पर फैसला आने वाला था लेकिन शेयरों को लेकर निवेशकों में कोई खास पॉजिटिव रिस्पांस नहीं दिखा। आज बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 2.49% की गिरावट के साथ ₹520.40 के भाव (Hindustan Zinc Share Price) पर यह बंद हुआ है। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पहले ही 27 जून फिक्स की जा चुकी थी। इंट्रा-डे में यह 1.28% की बढ़त के साथ ₹540.55 के ऊंचाई और 2.90% फिसलकर ₹518.20 तक आया था।

कैसा रहा है Hindustan Zinc का डिविडेंड बांटने का रिकॉर्ड?

बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक हिंदुस्तान जिंक लगातार तीसरे साल डिविडेंड बांटने जा रही है। इससे पहले ₹7 के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 14 जुलाई, 2023; ₹6 के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 14 दिसंबर, 2023; ₹10 के अंतरिम डिविडेंडकी रिकॉर्ड डेट 15 मई, 2024 और ₹19 के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 28 अगस्त 2024 थी। अब फिर कंपनी के बोर्ड ने आज ₹10 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 जून 2025 तय की गई है। हिंदुस्तान जिंक में इसकी प्रमोटर वेदांता की 63.42% हिस्सेदारी है।


कैसी है कारोबारी सेहत?

हिंदुस्तान जिंक के कारोबारी सेहत की बात करें तो मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। कंपनी को मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 20% अधिक ₹9,087 करोड़ का रेवेन्यू, 47% अधिक ₹3,003 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और 32% अधिक ₹4820 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हासिल हुआ। इस दौरान मार्जिन 48.3% से बढ़कर 53% पर पहुंच गया। वहीं सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में ₹8,853 करोड़ के रेवेन्यू ₹2,615 करोड़ के मुनाफे, ₹4,503 करोड़ के ऑपरेटिंग प्रॉफिट और 50.9% के मार्जिन का अनुमान लगाया गया था।

Aditya Birla Capital Shares: ₹856 करोड़ की ब्लॉक डील, ₹250 के पार पहुंचा शेयर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।