Credit Cards

Analyst's favourite shares: ये कंपनियां नवंबर में बनी हुई हैं एनालिस्ट्स की डार्लिंग्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को सिर्फ एक एनालिस्ट ने 'होल्ड' करने की सलाह दी है। एलएंडटी के शेयरों को बेचने की भी सिर्फ एक ब्रोकरेज फर्म ने सलाह दी है। पिछले कई महीनों से इनवेस्टर्स ICICI Bank के शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं

अपडेटेड Nov 08, 2022 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
SBI Life Insurance, HDFC और State Bank of India (SBI) के शेयर भी एनालिस्ट्स की आंख के तारे बने हुए हैं।

Analysts favourites shares: banking, financial services and insurance (BFSI) सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयर नवंबर में एनालिस्ट्स की पसंद बने हुए हैं। दूसरी तरफ, आईटी और कंस्ट्रक्शन कंपनियों के शेयरों को लेकर एनालिस्ट्स की बेरुखी कम होती नहीं दिख रही है। ICICI Bank और L&T के शेयरों को खरीदने की सलाह 98 फीसदी विश्लेषकों ने दी है।

आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को सिर्फ एक एनालिस्ट ने 'होल्ड' करने की सलाह दी है। एलएंडटी के शेयरों को बेचने की भी सिर्फ एक ब्रोकरेज फर्म ने सलाह दी है। पिछले कई महीनों से इनवेस्टर्स ICICI Bank के शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस शेयर ने पिछले कुछ महीनों में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। ग्रोथ और मार्जिन के लिहाज से यह बैंकिंग शेयरों में सबसे आगे हैं। इस वजह से एनालिस्ट्स इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं।

यह भी पढ़ें : Stock Tips: 35% गिरने के बाद भी संभलने के आसार नहीं, एक्सपर्ट्स ने दी सेल रेटिंग, अभी 25% टूट सकते हैं भाव


एलएंडटी को इंडिया में इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते निवेश का फायदा मिल रहा है। सरकार ट्रांसपोर्ट, एनर्जी से लेकर लॉजिस्टिक्स तक पर काफी निवेश कर रही है। इसका सबसे ज्यादा फायदा एलएंडटी को मिलेगा।

इन दो शेयरों के बाद SBI Life Insurance, HDFC और State Bank of India (SBI) के शेयर एनालिस्ट्स की आंख के तारे बने हुए हैं। 96-97 फीसदी एनालिस्ट्स इन शेयरों को लेकर पॉजिटिव हैं। देश में लाइफ इंश्योरेंस को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। इसका फायदा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को मिलेगा।

HDFC का विलय HDFC Bank में होने जा रहा है। इस कंपनी में एनालिस्ट्स की दिलचस्पी की वजह यह है कि फिर से रेजिडेंशियल और रियल एस्टेट की बिक्री बढ़ रही है। एचडीएफसी देश में होम लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।

SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है। इसकी क्रेडिट ग्रोथ अच्छी रही है। यह अपने बड़े आकार और बिजनेस के बावजूद दूसरे बैंकों के शेयरों के मुकाबले सस्ता है।

एनालिस्ट्स की टॉप 10 लिस्ट में कुछ और कंपनियां शामिल हैं। इनमें ITC, HDFC Life, Sun Pharmaceutical, UPL और NTPC शामिल हैं। करीब 93-94 फीसदी एनालिस्ट्स इन कंपनियों के शेयरों को लेकर बहुत पॉजिटिव हैं।

इस साल आई तेजी के बावजूद ITC के शेयर एफएमसीजी कैटेगरी में सबसे सस्ता बने हुए हैं। इसकी सिगरेट बिक्री की ग्रोथ अच्छी है। इसके एफएमसीजी बिजनेस की ग्रोथ भी अच्छी रही है। होटल और पेपर बिजनेस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।

सन फार्मा को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में उतार-चढ़ाव का फायदा मिलेगा। इसके इंडियन बिजनेस में भी हाल में रिकवरी दिखी है। UPL देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कंपनियों में से एक है। इसकी ज्यादातर बिक्री विदेश में है। इसे भी रुपये की कमजोरी का फायदा मिलेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 08, 2022 2:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।