Coal India पर आनंद राठी बुलिश, शेयर में अभी भी तेजी की संभावना, दिया ये टारगेट

Coal India के शेयर ने पिछले एक साल से अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और उन्हें मालामाल कर दिया है। हालांकि अभी भी इस शेयर की तेजी थमती हुई नजर नहीं आ रही है और शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश बना हुआ है और नया टारगेट भी दे दिया है

अपडेटेड Apr 22, 2024 पर 11:01 PM
Story continues below Advertisement
Coal India पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश बना हुआ है और अब उसके लिए नया टारगेट भी दे दिया गया है।

Coal India Share Price: शेयर मार्केट में पिछले दिनों कई सरकारी कंपनियों के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है। इसमें कई बैंकिंग स्टॉक से लेकर रेलवे स्टॉक तक भी शामिल है। वहीं इसमें से एक कोयला सेक्टर की कंपनी Coal India भी है। Coal India के शेयर ने पिछले एक साल से अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और उन्हें मालामाल कर दिया है। हालांकि अभी भी इस शेयर की तेजी थमती हुई नजर नहीं आ रही है और शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश बना हुआ है और नया टारगेट भी दे दिया है।

शेयर में तेजी

Coal India का शेयर 22 अप्रैल को एनएसई पर 8.70 रुपये (2.00%) की तेजी के साथ दिखा और 444 रुपये के भाव पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइज एनएसई 487.60 रुपये है तो वहीं इसका एनएसई पर 52 वीक लो प्राइज 223.25 रुपये है। इसके साथ ही पिछले एक साल से स्टॉक में तेजी बनी हुई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक की ओर से अपने निवेशकों को 45% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 91% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।


ब्रोकरेज की राय

वहीं इतने रिटर्न के बाद भी ब्रोकरेज को इस शेयर में और दम दिख रहा है और स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है। आनंद राठी की ओर से शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज का कहना है कि वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा शुद्ध कोयला उत्पादक, कोल इंडिया बिजली क्षेत्र की बढ़ती कोयले की मांग को पूरा करते हुए हेल्दी वॉल्यूम का आश्वासन देता है। एफएसए और ई-नीलामी की मात्रा बढ़ाने पर इसका ध्यान मजबूत प्रदर्शन के लिए आगे बढ़ेगा। कंपनी ने निकासी और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार परियोजनाओं के साथ-साथ लागत बचाने के कई उपाय किए हैं, जिससे उत्पादकता बढ़ने की उम्मीद है।

दिया ये टारगेट

इसके साथ ही ब्रोकरेज की ओर से Coal India को खरीदने की सलाह दी गई है। साथ ही इस पर 520 रुपये का टारगेट दिया गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 22, 2024 11:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।