Credit Cards

Anand Rathi Wealth का शेयर इंट्राडे में 7% तक उछला, बोनस शेयर की आस में बढ़ी खरीद

Anand Rathi Wealth Share Price: आनंद राठी वेल्थ का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 32 प्रतिशत बढ़कर 76 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 32.8 प्रतिशत बढ़कर 242.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी दिसंबर 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
Anand Rathi Wealth के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है।

Anand Rathi Wealth Stock Price: स्टॉक ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी वेल्थ के शेयरों में 9 जनवरी को दिन में 7.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी। हालांकि बाद में यह हल्की पड़ गई। बीएसई पर कीमत 4133.35 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 3942.70 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि उसका बोर्ड 13 जनवरी को होने वाली मीटिंग में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। इस अपडेट के सामने आने के बाद शेयरों में खरीद बढ़ी।

कंपनी का मार्केट कैप 16300 करोड़ रुपये के लेवल पर है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। कीमत पिछले एक साल में 41 प्रतिशत बढ़ी है। आनंद राठी वेल्थ पहली बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी दिसंबर 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

4,640.55 रुपये है 52 वीक का हाई


Anand Rathi Wealth के शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,640.55 रुपये है, जो 9 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,575 रुपये 16 जनवरी 2024 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 4,609.85 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 3,073.25 रुपये है। सर्किट ​लिमिट 20 प्रतिशत है।

​सितंबर तिमाही में मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़ा

आनंद राठी वेल्थ का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 32 प्रतिशत बढ़कर 76 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 57.5 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही के लिए रेवेन्यू 32.8 प्रतिशत बढ़कर 242.5 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 182.6 करोड़ रुपये था। कंपनी ने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन रेवेन्यू में भी 70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह 195 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध फ्लो भी सितंबर 2023 तिमाही की तुलना में 128 प्रतिशत बढ़कर 5,700 करोड़ रुपये हो गया।

Bajaj Auto को CLSA से मिला रेटिंग अपग्रेड, शेयर 3% तक उछला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।