Angel One share price: एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जनवरी को 7 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.04 फीसदी टूटकर 2369.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, नए फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) नियमों का तीसरी तिमाही के नतीजों पर असर पड़ा है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 21387 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 3893.45 रुपये और 52-वीक लो 2027.25 रुपये है।
कैसे रहे Angel One के Q3 नतीजे?
दिसंबर तिमाही में एंजेल वन का रेवेन्यू पिछली तिमाही से 17 फीसदी गिरकर ₹1262 करोड़ पर आ गया। वहीं, कंपनी का EBITDA सितंबर तिमाही से 26 फीसदी गिरकर ₹496 करोड़ रहा। एंजेल वन का EBITDA मार्जिन 500 बेसिस प्वाइंट घटकर 44.4 फीसदी से 39.3% पर आ गया, जबकि इसका नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही से 34 फीसदी घटकर ₹281 करोड़ रह गया।
ब्रोकिंग सेगमेंट के लिए एंजेल वन का रेवेन्यू पिछली तिमाही से 10 फीसदी गिरकर ₹624 करोड़ रह गया, जो नए F&O नियमों और कैश ब्रोकरेज पर वीक मार्केट सेंटीमेंट से प्रभावित हुआ। कंपनी के मार्जिन और प्रॉफिटेबिलिटी पर हायर ऑपरेटिंग खर्च का भी असर पड़ा। इसकी कॉस्ट टू इनकम रेश्यो सितंबर में 55.65% से बढ़कर 60.71% हो गया।
Angel One ने किया डिविडेंड का ऐलान
एंजेल वन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹11 का डिविडेंड देने की सिफारिश की, जो कुल मिलाकर लगभग ₹99.3 करोड़ है। यह तिमाही में कंसोलिडेटेड PAT का लगभग 35.3% है।
Angel One के चेयरमैन का बयान
एंजेल वन के चेयरमैन और MD दिनेश ठक्कर ने कहा, "भारत का कैपिटल मार्केट ग्रोथ की राह पर बना हुआ है, जो खुदरा निवेशकों के बीच बढ़ते भरोसे को दिखाता है। विकसित हो रहे रेगुलेटरी परिदृश्य ने ग्राहकों के भरोसे को बढ़ाया है, जिससे लॉन्ग टर्म में भागीदारी सुनिश्चित हुई है।"
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि इस तिमाही में लागू किए गए कुछ नियमों ने अस्थायी रूप से पूरी इंडस्ट्री पर प्रभाव डाला है, लेकिन हमें भरोसा है कि हमारी अग्रेसिव क्लाइंट एक्विजिशन स्ट्रेटेजी, क्लाइंट एक्टिविटी के सामान्यीकरण के साथ मिलकर, आने वाली तिमाहियों में नए सिरे से ग्रोथ की गति को बढ़ावा देगी।"
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।