Angel One के शेयरों में दमदार रैली, Q4 में मजबूत रहा कंपनी का प्रदर्शन

Angel One Share : पिछले एक महीने में एंजल वन के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 21 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 118 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है

अपडेटेड Apr 18, 2024 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
फिनटेक कंपनी एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में आज 18 अप्रैल को 8 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Angel One share price : फिनटेक कंपनी एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में आज 18 अप्रैल को 8 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इंट्राडे में स्टॉक ने 3099 रुपये के लेवल को छू लिया। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। इस समय यह शेयर 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 2839.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY24 की चौथी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 340 करोड़ करोड़ रुपये हो गया। यही वजह है कि आज स्टॉक में हलचल देखने को मिल रही है। कंपनी का मार्केट कैप 25,527 करोड़ रुपये हो गया है।

    बुधवार को रामनवमी के अवसर पर बाजार बंद था। ऐसे में गुरुवार को आय की घोषणा पर कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिली। चौथी तिमाही में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन पर निवेशकों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया, जिससे स्टॉक की मांग बढ़ गई और कारोबार की शुरुआत में इसकी कीमत बढ़ गई।

    कैसे रहे Angel One के तिमाही नतीजे


    31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में एंजेल वन ने नेट प्रॉफिट में सालाना 27.3 फीसदी की बड़ी वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹267 करोड़ की तुलना में ₹340 करोड़ तक पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 64.3 फीसदी बढ़कर ₹1,357.2 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹826 करोड़ था।

    एंजेल वन का EBITDA 37.2% बढ़कर ₹529.7 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹386 करोड़ था। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में EBITDA मार्जिन 46.7% से घटकर 39% हो गया।

    कैसा रहा है Angel One के शेयरों का प्रदर्शन

    पिछले एक महीने में एंजल वन के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 21 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 118 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों को 865 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Apr 18, 2024 2:28 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।