Get App

Anlon Healthcare IPO Listings: सिर्फ 1% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ शेयर, अब निवेशक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Anlon Healthcare IPO Listings: अनलोन हेल्थकेयर के शेयरों की लिस्टिंग लगभग सपाट रही। कंपनी के शेयर बुधवार 3 सितंबर को एनएसई पर महज 1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 92 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि इसका आईपीओ प्राइस 91 रुपये का था। ऐसे में बड़े लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर निवेशक मायूस हुए।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 10:47 AM
Anlon Healthcare IPO Listings: सिर्फ 1% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ शेयर, अब निवेशक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
Anlon Healthcare IPO Listings: अनलोन हेल्थकेयर के आईपीओ को 7 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था

Anlon Healthcare IPO Listings: अनलोन हेल्थकेयर के शेयरों की लिस्टिंग लगभग सपाट रही। कंपनी के शेयर बुधवार 3 सितंबर को एनएसई पर महज 1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 92 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि इसका आईपीओ प्राइस 91 रुपये का था। ऐसे में बड़े लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर निवेशक मायूस हुए। हालांकि कंपनी की यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट (GMP) के अनुमानों के मुताबिक रही। लिस्टिंग से पहले अनलोन हेल्थकेयर के अनलिस्टेड शेयर करीब 92 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जो इसका लिस्टिंग प्राइस रहा।

आईपीओ को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

अनलोन हेल्थकेयर के 121 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। 26 से 29 अगस्त तक खुले इस आईपीओ को 7 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 86 से 91 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था।

कंपनी ने बताया कि आईपीओ से जुटाई गई राशि में 30.7 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार में और 43.15 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। वहीं बाकी राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिया किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें