Nify बीते हफ्ते हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसकी क्लोजिंग 18,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से थोड़ा ही ऊपर हुई। पिछले हफ्ते सोमवार ka मार्केट जिस तरह से ओपन हुआ था, उससे हमें लगा था कि निफ्टी 18,700 के पार जाने की कोशिश करेगा। लेकिन, हफ्ते के दौरान प्रमुख सूचकांकों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उससे थोड़ी निराशा हुई। तकनीकी रूप से अपसाइड गैप भर गया है। निफ्टी ने हफ्ते के दौरान ब्रेकआउट प्वाइंट्स को दो बार रिटेस्ट किया है। इसके अलावा शुक्रवार को प्राइस एक्शन के चलते 'इनसाइड बार कैंडल' डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर साफ नजर आ रहा है।
अगर ग्लोबल मार्केट्स से सपोर्ट मिलता है तो हम पिछले हफ्ते के प्राइस डेवलपमेंट को पुलबैक के रूप में देख सकते हैं। यहां से हम निफ्टी को अपनी अपवॉर्ड जर्नी फिर से शुरू करते हुए देख सकते हैं। यह नजरिया सिर्फ तब तक के लिए है जब तक क्लोजिंग बेसिस पर अगले एक दो सेशंस में यह 18,460-18,400-18,300 के सपोर्ट कलस्टर से नीचे (Violate) नहीं जाता है।
तेजी की स्थिति में करीब 18,600-18,670 पर बड़ा रेसिस्टेंस है। इसके पार कर जाने के बाद निफ्टी ऑल-टाइम हाई लेवल को जल्द चैलेंज करने की कोशिश करेगा। छोटे-बड़े हर तरह के शेयरों में तेजी को देखते हुए इसकी संभावना दिखती है। पूरे पिछले हफ्ते मिड और स्मॉल कैप बास्केट्स एक्टिव रहे। इससे मार्केट के सेंटिमेंट्स में सुधार का संकेत मिलता है। इसलिए हमारी सलाह है कि ट्रेडर्स को छोटी गिरावट की ज्यादा परवाह नहीं करनी चाहिए। कुल मिलाकर हम अपट्रेंड में हैं। इसलिए व्यापक तस्वीर पर फोकस करना ठीक रहेगा।
Angel One के रिसर्च हेड (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में दो स्टॉक पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है :
इस स्टॉक का लास्ट क्लोजिंग प्राइस (LTP) 61.35 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 68 रुपये है। इसमें 57.80 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 11 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने पिछले दो सेशन में स्ट्रॉन्ग मूव दिखाया है, जिसमें वॉल्यूम भी ज्यादा रहा है। प्राइस-वॉल्यूम में जो एक्शन दिखा है उससे चार्ट स्ट्रक्चर में पॉजिटिव डेवलपमेंट नजर आता है। इस स्टॉक ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। मोमेंटम ओसिलेटरर के मोर्चे पर RSI में पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा है। इससे अगले फेज की तेजी के लिए सपोर्ट मिलेगाी।
Apollo Hospitals Enterprises
इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 4,967.30 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 5,250 रुपये है। इसमें 4,820 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। अगले 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 6 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। हाल में हेल्थकेयर की सभी कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिली है। इनमें रौनक लौट रही है। फार्मा कंपनियों के साथ-साथ अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। शुक्रवार को हमने डेली चार्ट पर 15 महीने लंबे 'एसेंडिंग ट्रायंग्ल' पर बड़ा ब्रेकआउट देखा है। अगर हम वॉल्यूम एक्टिविटी को देखे तो पिछले कुछ समय से यह लगातार बढ़ रहा है। इस शेयर में तेजी की पूरी संभावना नजर आती है।
(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)