Apollo Micro Systems को मिले ₹100 करोड़ के ऑर्डर, शेयर ने देखी 2% तेजी

Apollo Micro Systems Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 8900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इन ऑर्डर्स को 4 महीनों में पूरा किया जाना है। कंपनी जनवरी 2018 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। सितंबर 2025 तिमाही के लिए अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने 33 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया

अपडेटेड Dec 26, 2025 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
Apollo Micro Systems इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैकेनिकल और इंजीनियरिंग सिस्टम्स के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है।

शुक्रवार के कारोबार में एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर दिन में 4.6 प्रतिशत तक चढ़े। BSE पर शेयर 275 रुपये के हाई तक गया। बाद में शेयर लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 267.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि उसे करीब 100.2 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर एक प्राइवेट फर्म ने रक्षा मंत्रालय को अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स की सप्लाई के लिए दिए हैं। इन ऑर्डर्स को 4 महीनों में पूरा किया जाना है।

हैदराबाद स्थित अपोलो माइक्रो सिस्टम्स इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैकेनिकल और इंजीनियरिंग सिस्टम्स के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। यह शेयर में तेजी का छठां दिन है। कंपनी का मार्केट कैप 8900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी जनवरी 2018 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

Apollo Micro Systems एक साल में 183 प्रतिशत चढ़ा


अपोलो माइक्रो सिस्टम्स में 26 नवंबर 2025 तक प्रमोटर्स के पास 52.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का शेयर एक साल में 183 प्रतिशत चढ़ा है। एक सप्ताह में कीमत 12 प्रतिशत मजबूत हुई है। 5 साल में शेयर 2100 प्रतिशत से ज्यादा भागा है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 354.65 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 94 रुपये है।

सितंबर 2025 तिमाही के लिए अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने 33 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह एक साल पहले की इसी अवधि के 15.9 करोड़ रुपये से दोगुने से भी ज्यादा है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़कर 225 करोड़ रुपये हो गया। शेयर बाजारों में शुक्रवार, 26 दिसंबर को गिरावट रही। सेंसेक्स 367.25 अंक टूटकर 85041.45 पर और निफ्टी 99.80 अंक गिरकर 26042.30 पर बंद हुआ।

Midwest पर मोतीलाल ओसवाल ने शुरू किया कवरेज, शेयर में आगे 54% तक तेजी की जताई उम्मीद

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।