Credit Cards

Motilal Oswal Financial के 2 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Apollo Tyres का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

निफ्टी में 19400, 19500 और 19600 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 19400, 19300 और 19200 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44900, 45000 और 45200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 45000, 44800 और 44500 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

अपडेटेड Jul 07, 2023 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
Apollo Tyres पर Motilal Oswal Financial की शिवांगी सरडा ने 770 के स्ट्राइक पर सस्ता ऑप्शन लेने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में 8 दिन की तेजी के बाद आज मुनाफावसूली देखने को मिली। लेकिन टाइटन के शेयर में पहली तिमाही के अच्छे अपडेट के कारण रौनक देखने को मिली। टाइटन का शेयर 2% से ज्यादा के उछाल के साथ नए शिखर पर पहुंचा। सभी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ रही। कल्याण ज्वेलर्स भी 6% से ज्यादा क उछाल देखने को मिला। इस बीच आज Motilal Oswal Financial की शिवांगी सरडा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने कम समय में कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19400, 19500 और 19600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19400, 19300 और 19200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44900, 45000 और 45200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 45000, 44800 और 44500 के स्तर पर नजर आये।


    बैंक निफ्टी पर राय देते हुए शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें जिनके पास पोजीशन है। उन्हें अपनी पोजीशन को होल्ड करना चाहिए। इसमें 44500 के स्टॉपलॉस के साथ 45250 के टारगेट के लिए होल्ड करने की सलाह होगी।

    सिर्फ 4 दिनों में दो एक्सपर्ट्स ने 6% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज तीनों ने कमाई के लिए इन 6 स्टॉक्स पर लगाया दांव

    Motilal Oswal Financial की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स

    Titan Future : खरीदें - 3172 रुपये, टारगेट - 3300 रुपये, स्टॉपलॉस - 3110 रुपये

    IGL Future : खरीदें - 500 रुपये, टारगेट - 515 रुपये, स्टॉपलॉस - 490 रुपये

    आज का सस्ता ऑप्शनः Apollo Tyres

    आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Motilal Oswal Financial की शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने Apollo Tyres पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Apollo Tyres की जुलाई की एक्सपायरी वाली 420 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 12.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 18 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 8 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।