Arvind Fashions के शेयरों में 5% की तेजी, ब्रोकरेज ने बड़ी रैली की जताई उम्मीद

Arvind Fashions के शेयरों का प्रदर्शन पिछले एक महीने में फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले 6 महीने में भी इसने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को महज 18 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 75 फीसदी का मुनाफा कराया है

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 5:57 PM
Story continues below Advertisement
अरविंद फैशन्स लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

Arvind Fashions Share: अरविंद फैशन्स लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.99 फीसदी की बढ़त के साथ 523.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह बढ़त इक्विरस सिक्योरिटीज द्वारा कंपनी के शेयर पर ‘लॉन्ग’ रेटिंग जारी करने के बाद देखी गई। इक्विरस का मानना है कि कंपनी के मुनाफे में सुधार की संभावनाएं बढ़ रही हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6,980 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 639.45 रुपये और 52-वीक लो 385 रुपये है।

Arvind Fashions के लिए कितना है टारगेट?

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अरविंद फैशन्स द्वारा पिछले तीन वर्षों में उठाए गए सुधारात्मक कदमों के पॉजिटिव नतीजे अब दिखाई देने लगे हैं, जिससे अरविंद फैशन्स की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की उम्मीद है। इक्विरस सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर ‘लॉन्ग’ रेटिंग शुरू की है और ₹753 का टारगेट प्राइस तय किया है। आज के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 44 फीसदी की दमदार रैली की संभावना है।


Arvind Fashions पर ब्रोकरेज की राय

इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि अरविंद फैशन का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (ROCE) वित्तीय वर्ष 2027 तक 18.5% और 19.9% ​​के स्तर तक पहुंच जाएगा। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि 31 मार्च 2027 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष तक कंपनी का Pre-IND AS फ्री कैश फ्लो टू द फर्म (FCFF) बढ़कर ₹2.5 अरब हो जाएगा।

Arvind Fashions के शेयरों का प्रदर्शन

अरविंद फैशन्स के शेयरों का प्रदर्शन पिछले एक महीने में फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले 6 महीने में भी इसने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को महज 18 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 75 फीसदी का मुनाफा कराया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।