Ashish Dhawan Portfolio: जैसे-जैसे जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा हो रहा है, यह सामने आ रहा है कि बड़े-बड़े निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में कितना बदलाव किया है। इन खुलासों से सामने आया कि दिग्गज निवेशक आशीष धवन ने अपने पोर्टफोलियो में जून तिमाही में चार नए स्टॉक्स जोड़े हैं तो दो स्टॉक्स का वजन बढ़ाया है तो कुछ को पोर्टफोलियो से निकाल दिया या होल्डिंग 1% के नीचे आ गई। जून 2025 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक आशीष धवन के पोर्टफोलियो में 15 स्टॉक्स हैं जिनकी वैल्यू करीब ₹3282 करोड़ है। मार्च तिमाही के आखिरी में उनके पोर्टफोलियो में ₹3033 करोड़ के ₹14 स्टॉक्स थे। बता दें कि लिस्टेड कंपनी को 1% से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा करना होता है।
Ashish Dhawan Portfolio: किन शेयरों पर लगाया दांव?
पहले बात करते हैं जून तिमाही में किन स्टॉक्स पर आशीष धवन ने नया दांव लगाया है। एक्सचेंज फाइलिंग पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक उनके पोर्टफोलियो में चार नए स्टॉक्स- आरपीएसजी वेंचर्स (RPSG Ventures), नॉर्दर्न एआरसी कैपिटल (Northern ARC Capital), डिजिटाइड सॉल्यूशंस (Digitide Solutions), और ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज (Bluspring Enterprises) शामिल हुए हैं जिनकी कुल वैल्यू करीब ₹400 करोड़ है।
Ashish Dhawan Portfolio: कौन-से स्टॉक बाहर, किसका बढ़ा वजन?
आशीष धवन ने जून तिमाही में चार स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया और साथ ही दो स्टॉक्स रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) का वजन बढ़ाया है। इनमें कुल मिलाकर करीब ₹15.2 करोड़ का निवेश आशीष धवन ने किया है। वहीं दूसरी तरफ आशीष धवन ने अरविंद फैशंस (Arvind Fashions) में अपनी या तो पूरी हिस्सेदारी बेच दी है, या होल्डिंग 1% से कम हो गई है। मार्च तिमाही के आखिरी में उनकी होल्डिंग 1.03% (13.65 लाख शेयर) थी। इसके अलावा आशीष धवन ने ग्लेनार्क फार्मा में अपनी हिस्सेदारी हल्की कम की है। आशीष ने ग्लेनमार्क फार्मा के 15 लाख शेयर बेचे हैं और अब उनके पास करीब 35 लाख शेयर रह गए हैं।
Ashish Dhawan Portfolio: टॉप-5 होल्डिंग्स
आशीष धवन के टॉप होल्डिंग्स की बात करें तो उनके पास ग्लेनमार्क फार्मा के ₹750 करोड़ के करीब 35 लाख शेयर हैं। इसके बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ₹650 करोड़ के करीब 9.25 करोड़ शेयर और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के ₹377 करोड़ के 1.37 करोड़ शेयर हैं। इसके अलावा एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज के ₹370 करोड़ के करीब 1.46 करोड़ शेयर और एजीआई ग्रीनपैक के ₹290 करोड़ के करीब 31 लाख शेयर हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।