SBI Cards Shares Fall: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत खास नहीं रही। इसका झटका आज इसके शेयरों पर भी दिखा जो आज 6% से अधिक टूट गए। ब्रोकरेज फर्मों के बेयरेश रुझान ने इस स्टॉक पर और दबाव बनाया। जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद मॉर्गन स्टैनले ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड की है और टारगेट प्राइस में कटौती की है तो एचएसबीसी और बर्न्स्टीन ने भी इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयर संभल नहीं पाए और आज बीएसई पर यह 5.87% की गिरावट के साथ ₹836.85 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.17% फिसलकर ₹834.20 के भाव तक आ गया था।
SBI Cards के लिए कैसी रही जून तिमाही?
चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में एसबीआई कार्ड्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.5% गिरकर ₹556 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम यानी ब्याज से शुद्ध कमाई 13.8% उछलकर ₹1,680.3 करोड़ पर पहुंच गई। क्रेडिट कॉस्ट की बात करें तो यह 60 बेसिस प्वाइंट्स उछलकर 9.6% पर पहुंच गया जो 16 तिमाहियों में सबसे अधिक है। दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जब एसबीआई कार्ड ने पेश किए थे तो क्रेडिट कॉस्ट उछलकर 9.4% पर पहुंच गया था और इसे लेकर कंपनी का कहना था कि अब यह अहम अहम मोड़ पर है और ये जल्द ही कम होने लगेंगे।
क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि स्ट्रेस्ड एसेट के बढ़ने और ECL (एक्सपेक्टेड क्रेडिट लॉस) की कवरेज में उछाल के चलते क्रेडिट कॉस्ट के मोर्चे पर कंपनी संभल नहीं पाई। ऐसे में मॉर्गन स्टैनले ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर अंडरवेट कर दी है और टारगेट प्राइस भी घटाकर ₹710 कर दिया है। एक और ब्रोकरेज फर्म बर्न्स्टीन ने इसे ₹690 के टारगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। बर्न्स्टीन का कहना है कि हाई क्रेडिट कॉस्ट अब एसबीआई कार्ड के लिए नियमित बन गया है।
मैक्वेरी का एसबीआई कार्ड पर न्यूट्रल रुझान बना हुआ है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,040 फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि फंडिंग कॉस्ट में गिरावट इस वित्त वर्ष में कंपनी के लिए मार्जिन में कुछ राहत दे सकती है। मैक्वेरी के मुताबिक वित्त वर्ष 2027 की बुक वैल्यू के हिसाब से इसके शेयर अभी 4.3 गुने भाव पर हैं जो महंगा नहीं है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 11 एनालिस्ट्स ने होल्ड, 11 ने सेल और 7 ने ही खरीदारी की रेटिंग दी है
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एसबीआई कार्ड्स के शेयर पिछले साल 29 अक्टूबर 2024 को ₹660.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह आठ महीने में 55% उछलकर 10 जून 2025 को ₹1023.05 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।