Credit Cards

Asian markets : चीन के बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद ने निवेशकों में भरा जोश

Trump Tariff : हांगकांग में लिस्टेड चीनी शेयरों के एक प्रमुख इंडेक्स में गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 4.6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली जबकि ऑनशोर बेंचमार्क सीएसआई 300 इंडेक्स में 1.9 फीसदी की बढ़त हुई

अपडेटेड Apr 10, 2025 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
 जेम्स वांग सहित यूबीएस के एक्सर्ट्स ने 10 अप्रैल को जारी एक नोट में कहा है कि निकट भविष्य में गिरावट के जोखिम को देखते हुए चीनी शेयरों में “बहुत जल्दी निवेश करना” जल्दबाजी होगी

Asian markets : चाइनीज शेयरों में लगातार तीसरे दिन भी तेजी रही। निवेशकों की बीजिंग से और अधिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद और अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते की संभावना नजर आ रही है। इसी उम्मीद का असर चाइनीज बाजारों पर देखने को मिल रहा है। हांगकांग में लिस्टेड चीनी शेयरों के एक प्रमुख इंडेक्स में गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 4.6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि ऑनशोर बेंचमार्क CSI 300 इंडेक्स में 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

यह बढ़त तब हुई जब डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लागू टैरिफ को और बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया जबकि अधिकांश दूसरे देशों पर लगाए गए हाई टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने की घोषणा की गई है। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने भविष्यवाणी की कि बीजिंग बातचीत के लिए मेज पर आएगा। उनके इस कथन ने निवेशकों की उम्मीदों को फिर से जगा दिया। उनको लगता है कि आगे चलकर टकराव कम होगा। इसके अलावा चीन की तरफ से भी प्रोत्साहन उपायों और अमरिका के साथ बातचीत के जारिए मामले को सुलझाने को संकेत मिले हैं। इसके चलते चीन में मार्केट सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है।

ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स के पोर्टफोलियो मैनेजर गैरी टैन ने कहा, "निवेशक फिस्कल प्रोत्साहन और प्रमुख उद्योगों,खासकर तकनीकी क्षेत्र के लिए सरकार के सपोर्ट के संकेतों पर नज़र रखेंगे। ट्रम्प प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि चीन पर टैरिफ़ को और बढ़ाने की सीमित गुंजाइश है।"


चीन को बाजारों में तीन दिन की तेजी के बावजूद, तमाम मार्केट एक्सपर्ट्स सतर्कता बरतने के पक्ष में हैं। जेम्स वांग सहित यूबीएस के एक्सर्ट्स ने 10 अप्रैल को जारी एक नोट में कहा है कि निकट भविष्य में गिरावट के जोखिम को देखते हुए चीनी शेयरों में “बहुत जल्दी निवेश करना” जल्दबाजी होगी। चाइनीज शेयरों के लिए अभी अमेरिका और चीन के बीच बने तनाव और ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी से खतरा कायम है।

Tariff War: चीन के 84% के दांव पर ट्रंप का पारा और हाई, टैरिफ बढ़ाकर किया 125%; अन्य देशों पर 90 दिन के लिए केवल 10% की दर की लागू

दूसरे एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई 2,639.14 अंक यानी 7.68 फीसदी की बढ़त के साथ 34,353.17 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 170.89 अंक यानी 5.04 फीसदी की बढ़त के साथ 3,563.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान का बाजार भी 1,604.71 अंक यानी 9.23 फीसदी की तेजी के साथ 18,995.94 के स्तर दिख रहा है। कोस्पी भी 126.88 अंक यानी 5.53 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।