Asian Paints Boardroom : पहली तिमाही में एशियन पेंट्स की आय सपाट रही है। कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी गिरा है। मार्जिन भी 70 बेसिस प्वाइंट घटा है। घरेलू डेकोरेटिव वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से बेहतर 3.9 फीसदी पर रहा है। कंपनी के मुनाफे में गिरावट को देखते हुए नोमुरा ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। जबकि सिटी ने इस स्टॉक पर बेयरिश रुख अपनाया है। फिलहाल ये शेयर 11.30 रुपए यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 2412 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 2,443.80 रुपए और दिन का लो 2,366.50 रुपए है।
समय से पहले मॉनसून से जून में मांग घटी
नतीजे और ग्रोथ आउटुलक पर बातचीत करते हुए कंपनी के MD & CEO अमित सिंगले ने कहा कि Q4 के मुकाबले Q1 में डिमांड अच्छी रही है। इंडस्ट्रियल और B2B में अच्छी डिमांड रही है। समय से पहले मॉनसून से जून में मांग घटी है। अर्बन क्षेत्रों में मांग में सुधार हो रहा रहै। Q2 में भी डिमांड बेहतर रहने की उम्मीद है। ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत मांग बरकरार है।
Titanium dioxide पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगने से लागत बढ़ने का अनुमान
उन्होंने आगे कहा कि जियो पॉलिटिकल टेंशन अभी भी बरकरार है। Titanium dioxide पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगी है। एंटी डंपिंग ड्यूटी लगनेसे लागत बढ़ने का अनुमान है। Titanium dioxide का इस्तेमाल पेंट बनाने में होता है। प्राइसिंग को लेकर कंपनी अभी भी सतर्क है। होम डेकोर सेगमेंट में डिमांड सुस्त रही है। होम डेकोर सेगमेंट पर फोकस बढ़ाएंगे।
वाटर प्रूफिंग और रिपेयर सेगमेंट में अच्छा रिस्पॉन्स
उन्होंने आगे कहा कि वाटर प्रूफिंग और रिपेयर सेगमेंट में रिस्पॉन्स अच्छा रहा है। 2 साल में वाटर प्रूफिंग में मजबूत ग्रोथ रही है। नए इनोवेटिव प्रोडक्ट से सेगमेंट को ग्रोथ मिलेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।