Asian Paints का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

NIFTY में 24500, 24600 और 24700 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 54500, 54700 और 55000 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 54400, 54300 और 54000 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड May 06, 2025 पर 2:18 PM
Story continues below Advertisement
Asian Paints पर Market Expert असित बरन पाती ने 4400 के स्ट्राइक वाली मई की पुट में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 73 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 166 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो मैक्स हेल्थकेयर, यस बैंक, बायोकॉन, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एमएंडएम, टाटा स्टील और कोफोर्ज के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि कमिंस, इंडियन होटल्स, एंजेल वन, पेटीएम, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इरेडा के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Market Expert असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24500, 24600 और 24700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 54500, 54700 और 55000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 54400, 54300 और 54000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।


सिर्फ 2 दिनों में दो एक्सपर्ट्स ने कमाया करीब 2% रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव

Market Expert असित बरन पाती के शानदार एफएंडओ कॉल्स

SBI Future : बेचें - 762 रुपये, टारगेट - 740 रुपये, स्टॉपलॉस - 770 रुपये

Axis Bank Future : बेचें - 1168 रुपये, टारगेट - 1150/1140 रुपये, स्टॉपलॉस - 1178 रुपये

HDFC AMC Future : बेचें - 4369 रुपये, टारगेट - 4300 रुपये, स्टॉपलॉस - 4395 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Asian Paints

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Market Expert असित बरन पाती ने कहा कि उन्होंने Asian Paints पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Asian Paints की मई की एक्सपायरी वाली 4400 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने की सलाह दी। असित बरन पाती ने कहा कि इसमें 78 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 95 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 65 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।