Groww CEO Lalit Keshre: देश की अरबपतियों की सूची में अब एक नया नाम जुड़ा गया है। ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) के को-फाउंडर और CEO, ललित केशरे भारत के नए अरबपति बन गए हैं। शेयर बाजार में उनकी कंपनी की धमाकेदार एंट्री के बाद अब केशरे की संपत्ति 1 अरब डॉलर के पार पहुंच गई। यह सफर न सिर्फ एक Groww की सफलता की कहानी है, बल्कि यह एक किसान के बेटे के असाधारण संघर्ष और उपलब्धियों को भी दिखाती है।
ललित केशरे, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के लीपा गांव के एक किसान परिवार से आते हैं। साधारण माहौल में पले-बढ़े केशरे अपने दादा-दादी के साथ रहते थे और जिले के इकलौते इंग्लिश-मीडियम स्कूल में पढ़ाई करते थे। आज वही ललित देश के सबसे बड़े ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म 'Groww' के मालिक हैं।
केशरे के पास फिलहाल Groww के 55.91 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की 9.06% हिस्सेदारी के बराबर है। ग्रो के एक शेयर फिलहाल 169 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस हिसाब से ललित केशरे के पास ग्रो के कुल शेयरों की कीमत 9,448 करोड़ तक पहुंच गई है, जो उन्हें बिलेनियर्स क्लब में ले जाती है।
Groww के शेयर पिछले हफ्ते 12 नवंबर को 100 रुपये के भाव पर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टे हुए थे। लिस्टिंग के बाद अगले चार दिनों में इसके शेयरों में 70 प्रतिशत से भी ज्यादा की उछाल देखने को मिली। इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू अब ₹1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है।
फ्लिपकार्ट के चार पूर्व एग्जिक्यूटिव्स ने मिलकर साल 2016 में ग्रो की स्थापना की थी। इनमें ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह शामिल थे। उनका लक्ष्य निवेश की दुनिया को सरल, पारदर्शी और डिजिटल बनाना था। आज ग्रो यूजर्स के लिहाज से देश का सबसे बड़ा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है।
आज 44 साल के लालित केशरे की सक्सेस स्टोरी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। केशरे ने IIT बॉम्बे से टेक्नोलॉजी में बैचलर और मास्टर्स करने के बाद Flipkart में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां वे Flipkart Marketplace जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट संभाल रहे थे। साल 2016 में उन्होंने नौकरी छोड़कर अपने साथियों के साथ Groww की शुरुआत की और आज इसका नतीजा सभी के सामने हैं।
Groww की शानदार लिस्टिंग से कंपनी के बाकी तीन को-फाउंडर भी डॉलर के टर्म में अरबपति बनने के करीब पहुंच गए हैं। हर्ष जैन के पास कंपनी के 41.16 करोड़ शेयर हैं, जिसकी कीमत ₹6,956 करोड़ हो गई है। ईशान बंसल के पास कंपनी के 27.78 करोड़ शेयर है, जिसकी वैल्यू 4,695 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वहीं नीरज सिंह के पास 38.32 करोड़ शेयर हैं, जिसकी वैल्यू 6,476 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।