वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उपरी स्तरों से दबाव बनता हुआ नजर आया। हालांकि निफ्टी 18000 के लेवल को होल्ड करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन निफ्टी बैंक ने सारी बढ़त गंवा दी। बाजार में आज फिर IT शेयरों का जलवा नजर आ रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स आज मई 2022 के ऊपरी स्तरों पर निकला। वही निफ्टी और बैंक निफ्टी के ऑप्शन डेटा पर नजर डालें तो NIFTY में 18100, 18150 और 18200 पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिख रहे हैं। जबकि पुट राइटर्स 18100, 18000 और 17900 पर एक्टिव दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी में 41900, 42000 और 42200 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव हैं। जबकि इसमें 41800, 41700 और 41500 के स्तरों पर पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये।