Asian Paints' Big Shopping: व्हाइट टीक (White Teak) की पैरेंट कंपनी ऑब्जेनिक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड (Obgenix Software Private Limited) तीन साल में आखिरकार पूरी तरह से एशियन पेंट्स की सब्सिडरी बन गई। देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स ने इसकी खरीदारी वर्ष 2022 से शुरू की थी और अब कंपनी ने इसकी बची हुई 40% हिस्सेदारी ₹188 करोड़ में खरीद ली। कंपनी ने शुक्रवार 27 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया था। एशियन पेंट्स ने यह हिस्सेदारी व्हाइट ओक के प्रमोटर्स पवन मेहता और गगना मेहता से खरीदी। इससे पहले अप्रैल 2022 में एशियन पेंट्स ने इसकी 49% हिस्सेदारी और फिर जून 2023 में अतिरिक्त 11% हिस्सेदारी खरीदी। इस खरीदारी के जरिए पेंट कंपनी एशियन पेंट्स का व्हाइट ओक के जरिए डेकोरेटिव लाइटिंग और एक्सेसरीज सेगमेंट में विस्तार हुआ।