Credit Cards

Asian markets : टेक्नोलॉजी शेयरों की बिकवाली और वॉल स्ट्रीट की सुस्ती के बाद एशियाई बाजार भी टूटे

Asian markets : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस महीने के अंत में चाइनीज नेता नेता शी जिनपिंग से मुलाकात करने या न करने पर संदेह जताए जाने के बाद चीन के बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। टेक्नोलॉजी शेयरों की बिकवाली और वॉल स्ट्रीट की सुस्ती का असर एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 2:45 PM
Story continues below Advertisement
सरकार ने बताया है कि सितंबर में जापान के निर्यात में एक साल पहले की तुलना में 4.2 फीसदी की बढ़त हुई। एशिया को हुए मजबूत शिपमेंट ने अमेरिका को भेजे जाने वाले शिपमेंट में 13 फीसदी की गिरावट की भरपाई कर दी है

Asian markets : वॉल स्ट्रीट के निराशाजनक प्रदर्शन और टेक्नोलॉजी शेयरों की बिकवाली के कारण बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी फ्यूचर्स की कीमतों में तेजी आई है। जबकि कच्चे तेल की कीमतें लगभग 1 डॉलर प्रति बैरल बढ़ गईं हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस महीने के अंत में चाइनीज नेता नेता शी जिनपिंग से मुलाकात करने या न करने पर संदेह जताए जाने के बाद चीन के बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटरों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन करते हुए उन्होंने कहा, "शायद ऐसा नहीं होगा, शायद ऐसा नहीं होगा।" हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें चीन के साथ बातचीच में “कुछ अच्छा ” होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, "मैं दो हफ़्तों में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने जा रहा हूं। ... हम दक्षिण कोरिया में मिलेंगे। हम उन कई मुद्दों पर बात करेंगे जिन पर वे चर्चा करना चाहते हैं।"

बता दें कि ट्रंप अगले कुछ दिनों में जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे, जिससे कि विदेशी वस्तुओं पर ट्रंप द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ दरों को घटाने के समझौते के तहत इन देशों से निवेश की शर्तों को अंतिम रूप दिया जा सके।


एशियाई इडेक्सों पर एक नजर

एशियाई इंडेक्सों पर नजर डालें तो हांगकांग का हैंग सेंग 1 फीसदी गिरकर 25,769.83 पर दिख रहा है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.3 फीसदी गिरकर 3,903.01 के आसपास कारोबार कर रहा है। जापान की संसद द्वारा साने ताकाइची को पहली महिला प्रधानमंत्री चुने जाने के एक दिन बाद, जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 मामूली बढ़त और गिरावट के बीच झूलता रहा। आज दोपहर तक इसमें 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली और यह 49,332.24 पर पहुंच गया। सॉफ्टबैंक कॉर्प जैसी तकनीकी कंपनियों के शेयरों में 4.8 फीसदी की गिरावट के कारण इसमें गिरावट आई है।

सरकार ने बताया है कि सितंबर में जापान के निर्यात में एक साल पहले की तुलना में 4.2 फीसदी की बढ़त हुई। एशिया को हुए मजबूत शिपमेंट ने अमेरिका को भेजे जाने वाले शिपमेंट में 13 फीसदी की गिरावट की भरपाई कर दी है। ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के कारण ऑटो शिपमेंट में 24 फीसदी की गिरावट आई है।

ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.9% गिरकर 9,012.30 पर दिख रहा है। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1 फीसदी बढ़कर 3,861.65 पर नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार

मंगलवार को वॉल स्ट्रीट पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिली, जिससे यह इस महीने की शुरुआत के अपने ऑलटाइम हाई 6,735.35 से थोड़ा ही नीचे रह गया। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.5 फीसदी बढ़कर 46,924.74 पर और नैस्डैक कंपोजिट 0.2 फीसदी गिरकर 22,953.67 पर बंद हुआ था।

 

 

Nifty outlook : FIIs की वापसी से मिल रहे अच्छे संकेत, निफ्टी वर्तमान स्तरों से पकड़ेगा रफ्तार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।