Stock Market Highlight: शुरुआती बढ़त के बाद आखिरी घंटे में फिसला बाजार, हरे निशान में बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, आईटी शेयरों में रही तेजी - live stock market today october 23 updates bse nse sensex nifty latest news crude hcl tech jain resource bharat electronics shilchar epack prefab fusion financeshare price | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

OCTOBER 23, 2025/ 3:44 PM

Stock Market Highlight: शुरुआती बढ़त के बाद आखिरी घंटे में फिसला बाजार, हरे निशान में बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, आईटी शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 130.06 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 84,556.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22.80 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,891.40 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight:शुरुआती बढ़त के बाद आखिरी घंटे में बाजार फिसला और सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ। निफ्टी, निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग रही। IT शेयरों में खरीदारी, इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा। FMCG इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। इंफ्रा, तेल-गैस, फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 130.06

Stock Market Highlight:शुरुआती बढ़त के बाद आखिरी घंटे में बाजार फिसला और सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ।
OCTOBER 23, 20253:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ

शुरुआती बढ़त के बाद आखिरी घंटे में बाजार फिसला और सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ। निफ्टी, निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग रही। IT शेयरों में खरीदारी, इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा। FMCG इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। इंफ्रा, तेल-गैस, फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 130.06 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 84,556.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22.80 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,891.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Infosys, HCL Technologies, TCS, Shriram Finance, Wipro निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Eternal, Interglobe Aviation, Bharti Airtel, ICICI Bank, Eicher Motors निफ्टी का टॉप लूजर रहा ।

OCTOBER 23, 20253:26 PM IST

Stock Market Live Update: एनसीबीए ने इंटेलेक्ट के क्लाउड-आधारित बैंकिंग सॉल्यूएशन को लागू किया

कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 31 अक्टूबर, 2025 को होगी, जिसमें 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए भारतीय लेखा मानकों (आईएनडीएएस) के अनुसार कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के अलेखापरीक्षित समेकित वित्तीय परिणामों पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा।

एनसीबीए ने आज कनेक्ट प्लस लॉन्च किया है, जो इंटेलेक्ट की eMACH.ai डिजिटल ट्रांजेक्शन बैंकिंग तकनीक द्वारा संचालित एक उन्नत ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म है।

OCTOBER 23, 20253:24 PM IST

Stock Market Live Update: कैप्लिन पॉइंट शाखा को निकार्डिपाइन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन के लिए USFDA की मंज़ूरी मिली

कैप्लिन पॉइंट लैबोरेटरीज की सहायक कंपनी कैप्लिन स्टेराइल्स को संयुक्त राज्य अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) से उसके संक्षिप्त नए औषधि अनुप्रयोग (ANDA) निकार्डिपाइन हाइड्रोक्लोराइड (0.9% सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन, 20 मिलीग्राम/200 मिलीलीटर (0.1 मिलीग्राम/एमएल) और 40 मिलीग्राम/200 मिलीलीटर (0.2 मिलीग्राम/एमएल) सिंगल-डोज़ इन्फ्यूजन बैग्स) के लिए अंतिम मंज़ूरी मिल गई है। यह हिक्मा इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल्स एलएलसी की संदर्भ सूचीबद्ध औषधि (RLD) का एक सामान्य चिकित्सीय समतुल्य संस्करण है।

OCTOBER 23, 20253:16 PM IST

Stock Market Live Update:निफ्टी ने दिन की पूरी बढ़त गंवाई

बाजार ऊपरी स्तर से फिसला है। निफ्टी ऊपर से 220 प्वाइंट फिसला है। निफ्टी ने दिन की पूरी बढ़त गंवाई है।

OCTOBER 23, 20253:07 PM IST

LAURUS LABS Q2:मुनाफा 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 195करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 195करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,224 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,653 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 403 करोड़ रुपये पर रहा।

OCTOBER 23, 20252:53 PM IST

Stock Market Live Update:INTELLECT DESIGN ARENA को ईस्ट अफ्रीका के बैंक NCBA से ऑर्डर मिला

कंपनी को ईस्ट अफ्रीका के बैंक NCBA से ऑर्डर मिला। क्लाउड आधारित बैंकिंग सॉल्यूशंस के लिए ऑर्डर मिला।

OCTOBER 23, 20252:26 PM IST

Stock Market Live Update:HDFC Bank के शेयरों ने छुआ नया 52-वीक हाई

HDFC Bank का शेयर गुरुवार को BSE पर 1,020.35 रुपये के 52-सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। दोपहर 1:26 बजे, BSE पर स्टॉक पिछले बंद भाव से 0.87 प्रतिशत बढ़कर 1,016.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

OCTOBER 23, 20251:57 PM IST

Stock Market Live Update: मनाली पेट्रोकेमिकल्स की शाखा नोटेडोम, यूके में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी

मनाली पेट्रोकेमिकल्स (एमपीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली मैटेरियल विदेशी सहायक कंपनी एएमकेम एसजी ने नोटेडोम, यूके में अपनी पूरी हिस्सेदारी की प्रस्तावित बिक्री के लिए सीओआईएम एस.पी.ए. - चिमिका ऑर्गेनिका इंडस्ट्रियल मिलानीज़ के साथ एक शेयर खरीद समझौता (एसपीए) किया है। नोटेडोम, यूके एमपीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली मैटेरियल स्टेप-डाउन सहायक कंपनी है।

OCTOBER 23, 20251:36 PM IST

Stock Market Live Update: Birlasoft का शेयर 10% भागा

सॉफ्टवेयर कंपनी बिरलासॉफ्ट लिमिटेड के शेयरों में 23 अक्टूबर को दिन में 10.5% से ज्यादा का उछाल दिखा। BSE पर कीमत 388.20 रुपये के हाई तक गई। शेयर में मई 2021 के बाद से एक दिन में आई यह सबसे बड़ी तेजी रही। कंपनी का मार्केट कैप 10600 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। शेयर प्रमुख टेक्निकल लेवल्स से भी ऊपर पहुंच गया है और अपने 50-डे मूविंग एवरेज ₹366 और 100-डे मूविंग एवरेज ₹391 को पार कर गया है।

OCTOBER 23, 20251:07 PM IST

Stock Market Live Update:लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी ने थ्रीवेनी पेलेट्स में 49.99% हिस्सेदारी खरीदी

कंपनी ने एडलर इंडस्ट्रियल सर्विसेज और थ्रीवेनी अर्थमूवर्स से थ्रीवेनी पेलेट्स में 49.99% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने थ्रीवेनी पेलेट्स के प्रवर्तक शेयरधारक एडलर इंडस्ट्रियल सर्विसेज को तरजीही आधार पर 1,460.50 रुपये प्रति शेयर की दर से 285.88 करोड़ रुपये मूल्य के 19,57,458 इक्विटी शेयर आवंटित करने की भी घोषणा की है।

OCTOBER 23, 20251:04 PM IST

Stock Market Live Update: Filatex India ने रेवती बिज़नेस एंड वेस्टवियर इंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कंपनी ने कपड़ा अपशिष्ट पुनर्चक्रण, उत्पाद नवाचार और वैश्विक सह-ब्रांडिंग पर केंद्रित एक बहुआयामी सहयोग स्थापित करने के लिए रेवती बिज़नेस एंड वेस्टवियर इंक के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

OCTOBER 23, 202512:49 PM IST

Stock Market Live Update:एलटीआईमाइंडट्री के पूर्णकालिक निदेशक ने इस्तीफा दिया

नचिकेत देशपांडे ने एलटीआईमाइंडट्री से परे नए अवसरों की तलाश के लिए 31 अक्टूबर से एआई सेवाओं के पूर्णकालिक निदेशक और अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

OCTOBER 23, 202512:48 PM IST

VARDHMAN TEXTILE Q2:मुनाफा 197 करोड़ रुपये से घटकर 187 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 197 करोड़ रुपये से घटकर 187 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 2,502 करोड़ रुपये से घटकर `2,480करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA 316 करोड़ रुपये से बढ़कर 335करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 12.6% से बढ़कर 13.5% पर रहा।

OCTOBER 23, 202512:44 PM IST

HUL Q2 Results: 19 रुपये का दिया डिविडेंड, मुनाफा बढ़ा

Q2 में HUL की standalone कमाई बीते साल की तुलना में ₹15,508 करोड़ से बढ़कर ₹16,241 करोड़ हो गई, जो अनुमानित ₹15,850 करोड़ से बेहतर रही. इसी तरह का मुनाफा भी बढ़कर ₹2,612 करोड़ से बढ़कर ₹2,694 करोड़ हो गया, जबकि बाजार का अनुमान ₹2,480 करोड़ था। कंपनी का EBITDA ₹3,563 करोड़ रहा, जो अनुमानित ₹3,560 करोड़ के करीब है। EBITDA मार्जिन 22.9% रहा, जो अनुमानित 22.5% से बेहतर प्रदर्शन दर्शाता है। इसके अलावा, Q2 में कंपनी को ₹184 करोड़ की एकमुश्त कमाई भी हुई है।

OCTOBER 23, 202512:38 PM IST

Stock Market Live Update:गुलशन पॉलीओल्स 1,75,652 किलोलीटर इथेनॉल की आपूर्ति करेगी

कंपनी को तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) से 1,75,652 किलोलीटर इथेनॉल की आपूर्ति का अनुबंध मिला है, जिसका अनुमानित ऑर्डर मूल्य ईएसवाई 2025-26 के लिए 1,184.86 करोड़ रुपये है।

OCTOBER 23, 202512:07 PM IST

Stock Market Live Update:एनएमडीसी ने लौह अयस्क की कीमतों में संशोधन किया

कंपनी ने 22 अक्टूबर से लौह अयस्क की कीमतों में संशोधन किया है। बैला लम्प (65.5%, 10-40 मिमी) की कीमत 5,550 रुपये प्रति टन और बैला फ़ाइन्स (64%, -10 मिमी) की कीमत 4,750 रुपये प्रति टन होगी।

OCTOBER 23, 202511:53 AM IST

Stock Market Live Update: NMDC पर मॉर्गन स्टैनली की राय

मॉर्गन स्टैनली पर एनएमडीसी पर राय देते हुए कहा कि आयरन ओर की कीमतों में `550/टन की कटौती की है। आयरन ओर Lumps की कीमत घटाकर `5,550/टन की। आयरन ओर Fines की कीमत घटाकर `4,750/टन की। इंपोर्ट पैरिटी के लिए आयरन ओर की कीमतों में कटौती की है। प्राइस कट की उम्मीद नहीं थी, पहले बढ़ने का अनुमान था ।

OCTOBER 23, 202511:49 AM IST

Stock Market Live Update: Info Edge India के शेयरों में 2 प्रतिशत की तेजी

Info Edge India के शेयर गुरुवार के कारोबार में 2.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,345.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का हिस्सा है।

OCTOBER 23, 202511:31 AM IST

Stock Market Live Update:टाइटन पर यूबीएस की राय

यूबीएस ने टाइटन पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 4700 रुपये का टारगेट दिया है। नतीजों में आगे मजबूती का अनुमान दिया। मजबूत ब्रांड, कस्टमर के भरोसा का फायदा होगा। लैब ग्रोन डायमंड के जोखिम को संभाला जा सकता है । FY26 में 46% और FY27 21% ग्रोथ संभव है।

OCTOBER 23, 202511:27 AM IST

Stock Market Live Update: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स रोपिवाकेन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन लॉन्च करेगी

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इंक., यूएसए ने रोपिवाकेन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन यूएसपी, 40 मिलीग्राम/20 मिलीलीटर (2 मिलीग्राम/एमएल), 150 मिलीग्राम/30 मिलीलीटर (5 मिलीग्राम/एमएल), और 200 मिलीग्राम/20 मिलीलीटर (10 मिलीग्राम/एमएल) सिंगल-डोज़ शीशियों के आगामी लॉन्च की घोषणा की है।

ग्लेनमार्क की रोपिवाकेन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन यूएसपी, 40 मिलीग्राम/20 एमएल (2 मिलीग्राम/एमएल), 150 मिलीग्राम/30 एमएल (5 मिलीग्राम/एमएल), और 200 मिलीग्राम/20 एमएल (10 मिलीग्राम/एमएल) सिंगल-डोज़ शीशियाँ, फ्रेसेनियस काबी यूएसए, एलएलसी एनडीए - 020533 की संदर्भ सूचीबद्ध दवा, नैरोपिन इंजेक्शन, 40 मिलीग्राम/20 एमएल (2 मिलीग्राम/एमएल), 150 मिलीग्राम/30 एमएल (5 मिलीग्राम/एमएल), और 200 मिलीग्राम/20 एमएल (10 मिलीग्राम/एमएल) के साथ जैव-समतुल्य और चिकित्सीय रूप से समतुल्य है। ग्लेनमार्क नवंबर 2025 में वितरण शुरू करेगा।

OCTOBER 23, 202511:13 AM IST

Stock Market Live Update:कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह की राय

दिवाली के आसपास रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में आई हालिया गिरावट, हाल के दिनों में सोने में आई उल्लेखनीय तेजी को देखते हुए, काफी हद तक अपेक्षित ही है। यह गिरावट कीमतों में गिरावट के रूप में है और हालाँकि इसमें गिरावट आई है, लेकिन यह अल्पावधि के लिए अस्थायी है। वैश्विक आर्थिक कारकों की पृष्ठभूमि में, लंबी अवधि में सोने के नई ऊँचाइयों को छूते रहने की उम्मीद है।

निवेशक इसे एक अवसर के रूप में देखते हैं और मुद्रास्फीति के विरुद्ध बचाव के रूप में सोने का उपयोग करते हुए, मुनाफ़ा कमाने के लिए "गिरावट में खरीदारी" का तरीका अपनाते हैं। दूसरी ओर, उपभोक्ता शादियों जैसे अवसरों के लिए आभूषण खरीदने के लिए कीमतों में इस नरमी का लाभ उठाते हैं। यह दर सुधार दोनों वर्गों के खरीदारों के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण है, और हालाँकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुझान अलग हो सकते हैं, लेकिन ऐसे अवसरों पर भारत में सोने की खरीदारी फलती-फूलती है।

OCTOBER 23, 202511:10 AM IST

Stock Market Live Update:टेक्सटाइल शेयरों में जोरदार तेजी

इंडिया-US ट्रेड डील की उम्मीद से टेक्सटाइल शेयर भागे। वर्धमान टेक्सटाइल्स और गोकलदास एक्सपोर्ट 8-10 परसेंट दौड़े। वेल्सपन लिंविंग और KPR मिल्स में जोरदार खरीदारी रही।

OCTOBER 23, 202511:08 AM IST

Stock Market Live Update:KPR Mill के शेयरों में 4.47% का उछाल

KPR Mill के शेयर गुरुवार के कारोबार में भारी वॉल्यूम के कारण 4.47 प्रतिशत बढ़कर 1,069.10 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। सुबह 10:32 बजे, स्टॉक में वॉल्यूम में अच्छी तेजी देखी गई, जिससे बाजार का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ। KPR Mill निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का एक हिस्सा है।

OCTOBER 23, 202511:06 AM IST

Stock Market Live Update:गरुड़ कंस्ट्रक्शन को 231 करोड़ रुपये का कार्य आदेश मिला

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग को मुंबई के चांदिवली में लगभग 6.17 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले एक पुनर्वास भवन के निर्माण के लिए लगभग 231 करोड़ रुपये का कार्य आदेश मिला है, जिसकी पूर्णता अवधि 3 वर्ष है।

OCTOBER 23, 202510:59 AM IST

Stock Market Live Update: प्रिसिजन वायर्स इंडिया ने 27.67 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंज़ूरी दी

बोर्ड ने गैर-प्रवर्तक समूह श्रेणी के व्यक्तियों को 151 रुपये प्रति शेयर (कुल मूल्य: 41.78 करोड़ रुपये) के निर्गम मूल्य पर 27.67 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंज़ूरी दे दी है। यह आवंटन समतुल्य संख्या में वारंटों के रूपांतरण पर किया जाएगा।

OCTOBER 23, 202510:37 AM IST

Stock Market Live Update: गोल्ड फाइनेंसिंग शेयर फिसले

सोने की कीमतों में गिरावट से गोल्ड फाइनेंसिंग शेयर फिसले। मुथुट और मणप्पुरम फाइनेंस 2-4 परसेंट गिरकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। उधर इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव रिकॉर्ड हाई से करीब 6% लुढ़का है।

OCTOBER 23, 202510:35 AM IST

Stock Market Live Update:कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को 2,332 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को लगभग 2,332 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर/अधिसूचनाएँ प्राप्त हुईं, जिनमें विदेशी बाजार में विद्युत पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) और भारत में भवन एवं कारखाना (बीएंडएफ) व्यवसाय के ऑर्डर शामिल हैं।

OCTOBER 23, 202510:20 AM IST

Stock Market Live Update: मॉर्गन स्टेनली ने दिया Urban पर अंडरवेट रेटिंग की राय

मॉर्गन स्टेनली ने अर्बन कंपनी पर "अंडरवेट" रेटिंग के साथ ₹117 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह मंगलवार, 21 अक्टूबर को शेयर के बंद भाव से 26% कम है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने "न्यूट्रल" रेटिंग के साथ ₹140 प्रति शेयर का टारगेट रखा है। मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि अर्बन कंपनी की ग्रोथ पहले से ही इसके शेयर प्राइस में झलक रही है। नोट में लिखा है कि कंपनी के पास ऑनलाइन घरेलू सेवाओं का एक बड़ा बाजार है। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-2028 के दौरान कोर इंडिया कंज्यूमर सर्विसेज की नेट ट्रांजेक्शन वैल्यू (NTV) 18% से 22% के बीच चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगी।

OCTOBER 23, 202510:13 AM IST

Stock Market Live Update:FMCG, बैंकिंग और NBFCs में रौनक

IT के बाद FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ। साथ ही मेटल, बैंकिंग और NBFCs में रौनक, एक्सिस बैंक और श्रीराम फाइनेंस 2-2 परसेंट चले। लेकिन चुनिंदा रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में नरमी देखने को मिली।

OCTOBER 23, 20259:57 AM IST

Stock Market Live Update:फ्यूजन फाइनेंस को कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में कार्य करने हेतु IRDAI से प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने बीमा अधिनियम के तहत कंपनी को कॉर्पोरेट एजेंट (समग्र) के रूप में कार्य करने हेतु पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किया है। कंपनी अब कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में अपने ग्राहकों को बीमा उत्पाद प्रदान कर सकेगी।

OCTOBER 23, 20259:43 AM IST

Stock Market LIVE Updates: Kirloskar Ferrous Industries को ONGC से अनुबंध मिला

कंपनी को तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) से नियमित ईयूई ट्यूबिंग, पप जॉइंट और क्रॉसओवर की आपूर्ति के लिए अनुबंध मिला है। कुल ऑर्डर मूल्य लगभग 358 करोड़ रुपये है।

OCTOBER 23, 20259:28 AM IST

Stock Market LIVE Updates:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार की राय

भारत और अमेरिका के बीच एक आसन्न व्यापार समझौते की खबरें बाजार में घूम रही हैं और निफ्टी इंप्लाइड ओपन के माध्यम से बाजार की प्रतिक्रिया इसकी पुष्टि करती है।

राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियाँ और प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रियाएं जल्द ही एक व्यापार समझौते का संकेत देती हैं। अपेक्षित समझौते में दोनों पक्षों की ओर से कुछ रियायतें शामिल हैं। यदि अमेरिका को भारतीय निर्यात पर कथित 15-16% टैरिफ लागू होता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा सकारात्मक कदम होगा और शेयर बाजारों को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

त्योहारी सीज़न में शुरू हो चुकी बाजार की तेजी और तेज होगी जिससे निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचेगा। पिछले कुछ दिनों में हुई अभूतपूर्व रिकॉर्ड बिक्री से कॉर्पोरेट आय में सुधार की संभावना है। हाल ही में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का खरीदारों की ओर रुख और शॉर्ट कवरिंग ऐसे कारक हैं जो इस तेजी को बढ़ावा दे सकते हैं। स्पष्ट रूप से, यह तेजी के लिए फायदेमंद है!

शॉर्ट कवरिंग से लार्जकैप शेयरों में तेजी आने की संभावना है जहाँ बड़ी शॉर्ट पोजीशन हैं। कपड़ा शेयरों, जिन पर दंडात्मक टैरिफ का सबसे अधिक असर पड़ा है, में बड़ी खरीदारी देखने को मिल सकती है।

OCTOBER 23, 20259:24 AM IST

Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,000 के पार

भारतीय बाजार की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 520.61 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 84,946.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 150.35 अंकों की बढ़त के साथ 26,018.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

OCTOBER 23, 20259:11 AM IST

Stock Market Live Update: बाजार की रैली मिस की तो क्या करें?

अनुज सिंघल के मुताबिक अगर आपने भी बाजार की रैली मिस कर दी है तो आपको अब फैंसी एंट्री नहीं मिलेगी। बड़ा रिवॉर्ड उन्हें मिलेगा जिन्होंने कमजोर बाजार में हिम्मत दिखाई थी, लेकिन आप यहां से भी पैसा बना सकते हैं। बड़ै गैप-अप के बाद 25,850-25,950 तक की किसी भी गिरावट में खरीदारी करें। और थोड़ा लंबा नजरिया रखना होगा। IT, फार्मा और टैरिफ से जुड़े सेक्टर्स पर फोकस करिये। बैंक निफ्टी की जगह अब छोटे बैंकों पर फोकस करिये। हो सकता है कुछ पैसा HDFC, ICICI से निकल कर छोटे बैंको में आए। मगर इस बाजार में गलती से भी शॉर्ट करने की गलती ना करें।

OCTOBER 23, 20259:10 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

निफ्टी पर 26,250-26,300 पर इकलौता रजिस्टेंस( All time high) पर है। 26,300 के ऊपर 26,500 भी संभव है। लेकिन सवाल ये है कि खरीदारी कहां करें?अगर 26,050-26,150 मिले तो खरीदारी करें और 25,950 का एक स्टॉप लॉस लगा लें

OCTOBER 23, 20259:10 AM IST

Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 747.02 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 85,154.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 188.60 अंकों की बढ़त के साथ 26,057.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

OCTOBER 23, 20258:58 AM IST

Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी में अब थोड़ी मुनाफावसूली के बारे में सोचें। HDFC बैंक और ICICI बैंक शायद थोड़ा कम चलें। अब तक हम बैंक निफ्टी पर ज्यादा पॉजिटिव थे। अब हम निफ्टी पर ज्यादा पॉजिटिव हैं। 59,000-59,500 में मुनाफा बुक करें ओर उसके बाद निचले स्तरों पर एंट्री की सोचें।

OCTOBER 23, 20258:48 AM IST

Stock Market Live Update:CPI और ट्रेड खबरों से पहले डॉलर में तेज़ी, येन में गिरावट

गुरुवार को डॉलर अपने प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले मज़बूत हुआ क्योंकि व्यापारी शुक्रवार को अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों के विलंबित रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे, साथ ही वाशिंगटन और बीजिंग के बीच टैरिफ़ की धमकियों को भी झेल रहे थे।

येन डॉलर के मुकाबले एक हफ़्ते के निचले स्तर पर आ गया क्योंकि बाज़ार नए प्रधानमंत्री साने ताकाइची के बड़े प्रोत्साहन पैकेज के विवरण का इंतज़ार कर रहा था, जिसे व्यापक रूप से राजकोषीय और मौद्रिक ढील के पक्ष में माना जा रहा है।

बुधवार को ब्रिटिश आंकड़ों के बाद स्टर्लिंग दबाव में रहा, जिसमें दिखाया गया कि उपभोक्ता मुद्रास्फीति पिछले महीने 3.8% पर स्थिर रही, जो अर्थशास्त्रियों के इसके बढ़ने के अनुमानों को झुठलाती है।

अमेरिकी डॉलर सूचकांक, जो येन, स्टर्लिंग, यूरो और तीन अन्य समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले मुद्रा को मापता है, 0050 GMT तक 0.05% बढ़कर 98.979 हो गया।

डॉलर 0.17% बढ़कर 152.21 येन पर पहुंच गया, और इससे पहले 14 अक्टूबर के बाद पहली बार 152.26 येन के स्तर को छुआ था।स्टर्लिंग 0.09% गिरकर $1.3345 पर आ गया। यूरो 0.06% गिरकर $1.1604 पर आ गया।

OCTOBER 23, 20258:45 AM IST

Stock Market Live Update:Ventura Securities के विनीत बोलिंजकर की राय

Ventura Securities के विनीत बोलिंजकर का कहना है कि मौजूदा स्तर से बाजार में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है। उनका अनुमान है कि निफ्टी अगले संवत में 27,600 के स्तर तक जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तेजी के पीछे मुख्य कारण घरेलू मांग से जुड़ी कमाई में सुधार, अमेरिका-भारत के बीच संभावित व्यापार समझौता, और सरकार की ओर से जारी वित्तीय और मौद्रिक समर्थन रहेंगे। इनमें ब्याज दरों में कटौती और सरकारी खर्च (Capex) बढ़ाना शामिल है।

OCTOBER 23, 20258:44 AM IST

Stock Market Live Update: LKP Securities के रूपक डे की राय

LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के दौरान भी निफ्टी अपट्रेंड में बना रहा, हालांकि सीमित समय की वजह से कारोबार का दायरा छोटा रहा। उन्होंने कहा, 'बाजार का रुख फिलहाल बुल्स के पक्ष में है क्योंकि इंडेक्स अभी भी 21-दिन के EMA के ऊपर बना हुआ है।' उनका अनुमान है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी 26,000 से 26,200 के बीच जा सकता है, जबकि 25,700 का स्तर मजबूत सपोर्ट रहेगा।

OCTOBER 23, 20258:44 AM IST

Stock Market Live Update:भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 633 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को कोचीन शिपयार्ड से विभिन्न सेंसर, हथियार उपकरण, अग्नि नियंत्रण प्रणाली और संचार उपकरणों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु 633 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

OCTOBER 23, 20258:43 AM IST

Stock Market Live Update:HUL, Colgate Palmolive, Laurus Labs समेत अन्य कंपनियां आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगी

हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोलगेट पामोलिव (इंडिया), लॉरस लैब्स, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), फैबटेक टेक्नोलॉजीज, जंबो बैग, आंध्रा सीमेंट्स, सागर सीमेंट्स, साउथ इंडिया पेपर मिल्स और वर्धमान टेक्सटाइल्स आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगी।

OCTOBER 23, 20258:42 AM IST

Stock Market Live Update:बायोकॉन बायोलॉजिक्स को Yesintek और Yesintek I.V. के लिए हेल्थ कनाडा से मंजूरी मिली

एक पूर्णतः एकीकृत वैश्विक बायोसिमिलर कंपनी और बायोकॉन की सहायक कंपनी, बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने घोषणा की है कि हेल्थ कनाडा ने यसइंटेक (उस्टेकिनुमाब इंजेक्शन) और यसइंटेक आई.वी. (इंजेक्शन के लिए उस्टेकिनुमाब, अंतःशिरा जलसेक के लिए घोल) के लिए अनुपालन सूचना (एनओसी) प्रदान की है, जो स्टेलारा (उस्टेकिनुमाब इंजेक्शन) और स्टेलारा आई.वी. (इंजेक्शन के लिए उस्टेकिनुमाब, अंतःशिरा जलसेक के लिए घोल) की बायोसिमिलर है।

यह मंजूरी 17 अक्टूबर को दी गई, जिससे अक्टूबर के मध्य में कनाडा में इसकी व्यावसायिक उपलब्धता का मार्ग प्रशस्त हुआ।

OCTOBER 23, 20258:41 AM IST

Stock Market Live Update:NCC ने IP/MPLS राउटर की आपूर्ति के लिए तेजस नेटवर्क्स का चयन किया

तेजस नेटवर्क्स ने भारतनेट चरण III परियोजना के तहत मध्य प्रदेश, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव और उत्तराखंड पैकेजों के लिए अपने उद्योग-अग्रणी आईपी-एमपीएलएस राउटर और प्रबंधन प्रणाली की शिपिंग शुरू कर दी है।

तेजस, आईपी-एमपीएलएस तकनीक का उपयोग करके इन राज्यों में मौजूदा मिडिल-माइल ब्रॉडबैंड बुनियादी ढांचे को 30,841 ग्राम पंचायतों और 411 ब्लॉक स्थानों पर रैखिक से रिंग टोपोलॉजी में अपग्रेड करने के लिए एनसीसी के साथ साझेदारी कर रहा है।

OCTOBER 23, 20258:29 AM IST

Stock Market Live Update:आज फोकस में रहेगा टाटा मोटर्स का शेयर

आजटाटा मोटर्स का शेयर फोकस में रहेगा। नवरात्रि और दिवाली के फेस्टिव सीजन में कंपनी ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया। एक लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी की है। वहीं अगले साल जनवरी से Jaguar Land Rover का प्रोडक्शन फिर शुरू होगा । साइबर अटैक चलते सितंबर से उत्पादन परअसर पड़ा था।

OCTOBER 23, 20258:05 AM IST

Stock Market Live Update:बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे इंफोसिस के प्रोमोटर

इंफोसिस के प्रोमोटर्स ने शेयर बायबैक में हिस्सा नहीं लेने का इरादा जताया। प्रोमोटर्स के फैसले से शेयर होल्डर्स के लिए बायबैक रेश्यो बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी 1800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 10 करोड़ शेयरों का बाय बैक कर रही है।

OCTOBER 23, 20258:05 AM IST

Stock Market Live Update:रूस पर US की सख्ती क्रूड में उछाल

यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस पर ट्रंप प्रशासन की नई पाबंदियों से कच्चे में 3 परसेंट उछाल आया। ब्रेंट 64 डॉलर के ऊपर निकला है। उधर इस हफ्ते अमेरिका में आने वाले महंगाई के आंकड़े से पहले गोल्ड में मुनाफावसूली देखने को मिली। अंतराष्ट्रीय बाजार में सोना करीब 6 परसेंट फिसला।

OCTOBER 23, 20258:04 AM IST

Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

ट्रंप के दोस्ती के पैगाम को बाजार का सलाम मिला। करीब 400 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा। आज ही NEW HIGH लगाने की तैयारी है। FIIs की कैश में लगातार पांचवे दिन खरीदारी रही। हालांकि एशियाई बाजार नरमी देखने को मिल रही है। कल अमेरिकी INDICES में भी मुनाफावसूली दिखी। नैस्डैक सबसे ज्यादा 200 प्वाइंट फिसला। इस बीच दिवाली के मौके पर भारत-US रिश्तों में उम्मीदों भरा उजाला देखने को मिला। ट्रंप ने PM मोदी को दी दिवाली की बधाई दी। PM मोदी को बताया महान नेता और अपना दोस्त। बोले दोनों देशों के बीच बेहतरीन ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है। PM मोदी बोले दो महान लोकतंत्र दुनिया को रोशनी दिखाएंगे।

OCTOBER 23, 20258:04 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।