Asian stocks : एशियाई बाजारों में दिख रही मजबूती, बिटकॉइन में आई और गिरावट

Asian Markets : MSCI Inc. के रीजनल शेयरों के इंडेक्स में ज़्यादा बदलाव नहीं हुआ है। साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में बेंचमार्क तेजी और मंदी के बीच झूल रहे थे। जापानी इंडेक्स मिले-जुले नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 8:16 AM
Story continues below Advertisement
Asian Markets:गिफ्ट निफ्टी में 0.06 फीसदी की हल्की कमजोरी दिख रही है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। उधर जापान का निक्केई 1.18 फीसदी की और स्ट्रेट टाइम्स 0.32 फीसदी की तेजी लेकर कारोबार कर रहा है

Asian Markets: बुधवार सुबह एशियाई स्टॉक्स में वॉल स्ट्रीट की तरह ही एक छोटे दायरे में ही ट्रेडिंग हो रही है। इन्वेस्टर्स नए ट्रिगर के इंतजार में है। इस बीच क्रिप्टोकरेंसी में रिबाउंड की रफ़्तार थम गई है। MSCI Inc. के रीजनल शेयरों के इंडेक्स में ज़्यादा बदलाव नहीं हुआ है। साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में बेंचमार्क तेजी और मंदी के बीच झूल रहे थे। जापानी इंडेक्स मिले-जुले नजर आ रहे हैं। मंगलवार को US बेंचमार्क की बढ़त पर रोक लगने के बाद S&P 500 और Nasdaq 100 फ्यूचर्स में गिरावट देखी गई। पिछले सेशन में 90,000 डॉलर से ऊपर जाने के बाद बिटकॉइन में फिर से गिरावट शुरू हो गई है।

तीसरी तिमाही में आर्थिक ग्रोथ अनुमान से सुस्ती के संकेत मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई डॉलर ने पहले की बढ़त को खो दिया। निवेशक इस महीने फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान के रेट के फैसलों का इंतजार कर रहे हैं। अगले हफ्ते फेड अधिकारियों की मीटिंग से पहले कुछ ही डेटा रिलीज होने बाकी हैं, इसलिए इक्विटी ट्रेडर सावधानी से कदम उठा रहे हैं।

एशियाई इंडेक्सों पर एक नजर


गिफ्ट निफ्टी में 0.06 फीसदी की हल्की कमजोरी दिख रही है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। उधर जापान का निक्केई 1.18 फीसदी की और स्ट्रेट टाइम्स 0.32 फीसदी की तेजी लेकर कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग में 1.06 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। ताइवान का बाजार 0.95 फीसदी और कोस्पी 1.11 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। Jakarta Composite भी 0.24 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

 

Commodity call : रेट-कट की उम्मीद और सप्लाई में कमी की वजह से चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब, जानिए कमोडिटी में कमाई के मंत्र

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।