Credit Cards

BSNL, MTNL और ITI की संपत्ति जल्दी ही दूसरे सरकारी मंत्रालयों को होगी ट्रांसफर - सूत्र

इस मुद्दे पर सचिवों के समूह की बैठक आज ही होगी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में संपत्ति की बाजार वैल्यू कैसे तय होगी,इस पर फैसला होगा। दूसरे विभाग पर स्टांप ड्यूटी लगेगी या नहीं, इस पर भी फैसला संभव है। इस बैठक में संपत्ति ट्रांसफर की दूसरी गाइडलाइंस पर भी फैसला होगा

अपडेटेड Jun 12, 2025 पर 2:01 PM
Story continues below Advertisement
इस मुद्दे पर सचिवों के समूह की बैठक आज ही होगी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में संपत्ति की बाजार वैल्यू कैसे तय होगी,इस पर फैसला होगा

सरकारी कंपनी BSNL, MTNL और ITI की संपत्ति जल्दी ही दूसरे सरकारी मंत्रालयों और विभागों को आसानी से ट्रांसफर हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इसकी गाइडलाइन पर सहमति बनाने के लिए कैबिनेट सचिव ने आज सचिवों के समूह की बैठक बुलाई है। इस ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि एक खास खबर के चलते आज BSNL, MTNL और ITI खास फोकस में हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही BSNL, MTNL और ITI की संपत्ति दूसरे सरकारी मंत्रालयों और विभागों को आसानी से ट्रांसफर में हो पाएगी।

Free trade agreement : सरकार जल्द ही यूरोप की अन्य देशों से FTA की कोशिश में, स्वीडन के साथ बातचीत जारी

असीम ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आज इसके लिए नई गाइडलाइन फाइनल हो सकती है। इसके लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में आज बैठक होगी। इस मुद्दे पर सचिवों के समूह की बैठक आज ही होगी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में संपत्ति की बाजार वैल्यू कैसे तय होगी,इस पर फैसला होगा। दूसरे विभाग पर स्टांप ड्यूटी लगेगी या नहीं, इस पर भी फैसला संभव है। इस बैठक में संपत्ति ट्रांसफर की दूसरी गाइडलाइंस पर भी फैसला होगा।


MTNL के शेयर की बात करें तो ये शेयर 1.09 रुपए यानी 2.06 फीसदी की बढ़त के साथ 53.93 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 55.50 रुपए और दिन का लो 52.80 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 37.42 रुपए और 52 वीक हाई 101.93 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 24,654,137 शेयर के आसपास है। कंपनी का मार्केट कैप 3,420 करोड़ रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 6.73 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 31.10 फीसदी की तेजी आई है। 1 साल में इस शेयर ने 26.66 फीसदी रिटर्न दिया है।

आईटीआई में भी तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 1.70 रुपए यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 329 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 340.75 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 0.49 फीसदी भागा है। जबकि 1 महीने में इसमें 28.37 फीसदी और 1 साल में 7.31 फीसदी की तेजी आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।