Credit Cards

Astra Microwave Products का शेयर इंट्राडे में 6% तक उछला, सरकार से ₹256 करोड़ के ऑर्डर का दिखा असर

Astra Microwave Products Share Price: कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 21 प्रतिशत बढ़ा। EBITDA में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत का इजाफा हुआ और मार्जिन 21.4 प्रतिशत रहा। कंपनी का मार्केट कैप 7900 करोड़ रुपये है। एक सप्ताह में कीमत 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है

अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Astra Microwave Products ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ऑर्डर को 24 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है।

Astra Microwave Products Stock Price: 13 दिसंबर को एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयरों में इंट्राडे में 6.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 868.50 रुपये के हाई तक चली गई। बाद में तेजी 2 प्रतिशत पर सिमट गई। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसकी जॉइंट वेंचर कंपनी Astra Rafael Comsys Private Limited को रक्षा मंत्रालय से 255.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 MKI फाइटर एयरक्राफ्ट के लिए A किट्स, SBC 2 कार्ड और नेटवर्क सेंट्रिक ऑपरेशंस एप्लीकेशन के साथ सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) LRUs के 93 अतिरिक्त सेट्स की सप्लाई के लिए है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ऑर्डर को 24 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। ​एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, डिफेंस, स्पेस, मीटियोरोलॉजी, होमलैंड सिक्योरिटी, सिस्टम्स इंटीग्रेशन, एंटीना टेक्नोलॉजी, GNSS (Global Navigation Satellite Systems) और अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल्स के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।

Astra Microwave Products शेयर एक साल में 36 प्रतिशत उछला


बीएसई पर एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स का शेयर कारोबार बंद होने पर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 833.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 7900 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 36 प्रतिशत उछली है। एक सप्ताह में कीमत 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। एक दिन पहले जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 976 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था।

ICICI Merchant Services में ICICI Bank बेचेगा 19% हिस्सेदारी, ₹190 करोड़ तक का रह सकता है सौदा

कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 21 प्रतिशत बढ़ा। EBITDA में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत का इजाफा हुआ और मार्जिन 21.4 प्रतिशत रहा। हालांकि शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत गिर गया। बीएसई के डेटा के मुताबिक, तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 228.83 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 24.45 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।