ICICI Bank ने ICICI मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। बैंक के बोर्ड की 13 दिसंबर की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। ICICI मर्चेंट सर्विसेज, ICICI Bank की एसोसिएट कंपनी है। हिस्सेदारी बिक्री से बैंक को 1.60-1.90 अरब रुपये मिलने की उम्मीद है। बिक्री First Data Holdings 1 (Netherlands) BV को की जाएगी। यह इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स और पेमेंट सर्विसेज के मामले में एक ग्लोबल कंपनी है।
बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अभी इस प्रस्ताव पर जरूरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। यह हिस्सेदारी बिक्री 30 जून 2025 तक हो जाएगी। ICICI मर्चेंट सर्विसेज का वित्त वर्ष 2023-24 में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 4.75 अरब रुपये रहा। कंपनी की नेटवर्थ 31 मार्च 2024 तक 6.45 अरब रुपये थी।
ICICI Bank के शेयर में 1 प्रतिशत की तेजी
13 दिसंबर को ICICI Bank के शेयर में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई और यह 1345.10 रुपये पर पहुंच गया। बैंक का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में शेयर 32 प्रतिशत मजबूत हुआ है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 1550 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की लोन ग्रोथ अच्छी है और इसका फोकस प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर है। ICICI Bank का शेयर, प्राइवेट बैंकों में मोतीलाल ओसवाल का टॉप पिक है। बैंक अब रिटेल और कमर्शियल बैंकिंग में कारोबार बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का फायदा उठाने पर फोकस कर रहा है, जिसका लक्ष्य प्रोडक्टिविटी में सुधार लाना है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।