Ashok Leyland Stock Price: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली अशोक लीलैंड अपने व्हीकल्स के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह इजाफा अशोक लीलैंड के सभी कमर्शियल व्हीकल्स पर लागू होगा। मॉडल और वेरिएंट के आधार पर प्राइस हाइक अलग-अलग रह सकती है। इस कदम की वजह महंगाई और कमोडिटी की बढ़ती कीमतें हैं।
अशोक लीलैंड का कहना है कि व्हीकल्स की कीमतें बढ़ाने से कंपनी को इनपुट लागत के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी। अशोक लीलैंड, हिंदुजा ग्रुप की कंपनी है। यह भारत में कमर्शियल व्हीकल्स के मामले में दूसरी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। वहीं दुनिया में बसों के मामले में चौथी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर और ट्रक की 19वीं सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। कंपनी की भारत में 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। इसके अलावा एक बस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट रास अल खैमाह (UAE) में और एक लीड्स (यूके) में है।
एक साल में Ashok Leyland शेयर 30 प्रतिशत चढ़ा
13 दिसंबर को अशोक लीलैंड के शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा। बीएसई पर सुबह शेयर बढ़त के साथ खुला लेकिन फिर पिछले बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत तक टूटकर 225.75 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होते-होते शेयर फिर हरे निशान में लौटा और लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 232 रुपये पर सेटल हुआ। एक साल में शेयर की कीमत 30 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसे तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को 1475 BSVI डीजल फ्यूल टाइप पैसेंजर बस चैसिस की सप्लाई के लिए एक ऑर्डर मिला है। इसकी कुल वैल्यू लगभग 345.58 करोड़ रुपये है। ऑर्डर को मई 2025 तक एग्जीक्यूट किया जाना है।
एक अलग फाइलिंग में कंपनी ने यह भी बताया था कि अशोक लीलैंड की स्टेप डाउन सब्सिडियरी LLC Ashok Leyland Russia वॉलंटरी तौर पर लिक्विडेट हो गई है। अशोक लीलैंड में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.52 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 8,768.83 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 770.10 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।