Astral Shares: एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में आज 12 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 9% तक टूट गए। यह पिछले तीन साल के दौरान कंपनी के शेयरों में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में आखिरी बार इतनी तेज गिरावट जनवरी 2022 में देखी गई थी।
एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में यह गिरावट कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद आई। कंपनी ने शेयर बाजार में कारोबार के दौरान ही अपने नतीजे जारी किए। एस्ट्रल के शेयरों में इस तेज गिरावट के पीछे 5 बड़े कारण माने जा रहे हैं-
1. मुनाफे में बड़ी गिरावट
2. ऑपरेटिंग मार्जिन में कमजोरी
एस्ट्रल का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर करीब 200 बेसिस पॉइंट घटकर 13.6% पर आ गया। वहीं तिमाही आधार पर यह गिरावट 400 बेसिस पॉइंट से भी ज्यादा की रही। मुख्य प्लंबिंग बिजनेस में मार्जिन 150 बेसिस पॉइंट और एडहेसिव व पेंट्स बिजनेस के मार्जिन में 280 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई।
3. कोर बिजनेस का खराब प्रदर्शन
कंपनी की कुल आय का करीब 70% हिस्सा इसके प्लंबिंग सेगमेंट से आता है, लेकिन जून तिमाही के दौरान यही सेगमेंट सबसे बड़ी कमजोर कड़ी साबित हुई। प्लंबिंग सेगमेंट का वॉल्यूम स्थिर रहा, लेकिन इसके रेवेन्यू में सालाना आधार पर करीब 6% की गिरावट आई।
4. PVC कीमतों में उतार-चढ़ाव
जून तिमाही में PVC की कीमतें सालाना आधार पर 14% और तिमाही आधार पर 4 से 5% गिरीं। इससे इन्वेंट्री लॉस और रियलाइजेशन में कमी आई, जिससे कंपनी का परफॉर्मेंस कमजोर रहा। हालांकि, मैनेजमेंट का कहना है कि सितंबर तिमाही की शुरुआत से PVC की कीमतें स्थिर होने लगी हैं।
पॉलिमर इंडस्ट्री में जून तिमाही के दौरान मांग कमजोर रही। इसका असर एस्ट्रल की बिक्री पर पड़ा। हालांकि, कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि जुलाई से मांग में सुधार देखने को मिला है।
कारोबार के अंत में, एस्ट्रल के शेयर 8.37 फीसदी की गिरावट के साथ 1,266 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 23.3 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।