Highway Infra Shares: 67% मुनाफे के साथ लिस्ट हुआ शेयर, निवेशक अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड? जानिए

Highway Infra Shares: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने शेयर बाजार में धमाकेदार तरीके से एंट्री की है। कंपनी के शेयर आज 12 अगस्त को 67 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ शेयर बाजारों में लिस्ट हुए। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) पिछले हफ्ते 5 से 7 अगस्त तक बोली के लिए खुला था। इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 300.61 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement
Highway Infra Shares: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 115 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए

Highway Infra Shares: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने शेयर बाजार में धमाकेदार तरीके से एंट्री की है। कंपनी के शेयर आज 12 अगस्त को 67 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ शेयर बाजारों में लिस्ट हुए। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) पिछले हफ्ते 5 से 7 अगस्त तक बोली के लिए खुला था। इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 300.61 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। आईपीओ का कुल साइज 130 करोड़ रुपये था और इसे 65 से 67 रुपये के प्राइस बैंड के साथ लॉन्च किया गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 115 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 64.29% अधिक है। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह शेयर 117 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुला, यानी आईपीओ प्राइस से करीब 67.14% का प्रीमियम। लिस्टिंग के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 839.13 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के बारे में

हाईवे इंफ्रा ने साल 1995 में इंदौर से अपने कारोबार की शुरुआत की थी। कंपनी टोल कलेक्शन, EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट डेवलपमेंट के कारोबार में सक्रिय है। यह देश के कई राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली में काम कर चुकी है।


इसके पास करीब 30 साल का अनुभव है और यह सड़कों, हाईवे, पुल और आवासीय प्रोजेक्ट्स के निर्माण और रखरखाव में महारत रखती है।

क्या करें निवेशक?

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इनवेस्टमेंट सर्विसेज के फंडामेंटल रिसर्च हेड, नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि 31 मई 2025 तक कंपनी के पास 666.30 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक थी। इसमें से 59.53 करोड़ रुपये टोल कलेक्शन से और 606.78 करोड़ रुपये EPC इंफ्रा डिवीजन से जुड़े ऑर्डर्स थे।

उन्होंने बताया, "ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का FY25 का पी/ई रेशियो 2.5 गुना है और इसका पोस्ट-आईपीओ मार्केट कैप 502 करोड़ रुपये है। कंपनी का कारोबार एक स्पेशलाइज्ड मार्केट में है और इसके पास मजबूत ऑर्डर बुक के साथ लगातार ग्रोथ की संभावना है। कंपनी टोल सिस्टम में ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) तकनीक का इस्तेमाल करती है, जो इसे कॉम्पिटीशन में बढ़त देता है। साथ ही टोल और EPC बिजनेस दोनों में मजबूत उपस्थिति से इसकी रेवेन्यू भी डायवर्सिफाई है। निवेशक लिस्टिंग के दिन आंशिक मुनाफा बुक कर सकते हैं और बाकी हिस्से को लंबी अवधि के लिए होल्ड कर सकते हैं।"

यह भी पढ़ें- शराब कंपनी का मुनाफा हुआ दोगुना, शेयर 8% उछला, एक साल में 100% से अधिक चढ़ा भाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 12, 2025 3:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।