एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 अच्छा रहा। इस दौरान डिपॉजिट बढ़ा। क्रेडिट-टू-डिपॉजिट रेशियो ठीक रहा। मार्जिन में स्थिरता रही। सबसे खास यह कि एसेट क्वालिटी पर दबाव में कमी देखने को मिली। बैंक के ज्यादा प्रोविजनिंग करने से बैलेंसशीट को मजबूती मिली। अगर चौथी तिमाही की बात की जाए तो बैंक के मार्जिन में थोड़ी गिरावट आई। FY25 में बैंक की लोनबुक में 20 फीसदी इजाफा हुआ।
डिपॉजिट ग्रोथ लोन की ग्रोथ से ज्यादा
AU Small Finance Bank के कुल लोन में रिटेल अनसेक्योर्ड लोन की हिस्सेदारी घटकर 8.6 फीसदी पर आ गई। यह FY25 की पहली तिमाही के अंत में 12.2 फीसदी थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर डिपॉजिट की ग्रोथ लोन की ग्रोथ से ज्यादा रही। हालांकि, डिपॉजिट बढ़ने में टर्म डिपॉजिट और सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट का बड़ा हाथ है, जिनके इंटरेस्ट रेट्स ज्यादा होते हैं। इसका असर करेंट अकाउट-सेविंग्स अकाउंट (CASA) पर देखने को मिला। FY25 के अंत में बैंक के कुल डिपॉजिट में CASA की हिस्सेदारी घटकर 29.2 फीसदी पर आ गई, जो FY24 के अंत में 33 फीसदी थी।
फंड की लागत जल्द घटने के आसार नहीं
तिमाही दर तिमाही आधार पर AU Small Finance Bank का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 10 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 5.8 फीसदी पर आ गया। इसमें ज्यादा यील्ड वाले अनसेक्योर्ड लोन की कम हिस्सेदारी और कॉस्ट ऑफ फंड में इजाफा का हाथ है। हाल में बैंक ने एफडी और सेविंग्स अकाउंट के इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की है। लेकिन, फंड की कुल लागत में बहुत जल्द कमी आने की उम्मीद नहीं है। इसलिए बैंक की लोनबुक में फिक्स्ड रेट लोन की हिस्सेदारी भले ही 70 फीसदी है, लेकिन इसका इस साल की दूसरी छमाही से पहले मार्जिन पर असर पड़ने की उम्मीद नहीं है।
एसेट क्वालिटी पर घट रहा दबाव
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की एसेट क्वालिटी पर दबाव घटता दिख रहा है। बैंक को कुछ राइट-ऑफ भी करना पड़ा है। इससे ग्रॉस NPA घटकर 2.28 फीसदी और नेट NPA 0.74 फीसदी पर आ गया है। हालांकि, FY25 में क्रेडिट कॉस्ट हाई बनी रही। इसमें माइक्रोफाइनेंस, क्रेडिट कार्ड और दूसरे अनसेक्योर्ड लोन का हाथ है। बैंक के मैनेजमेंट को मार्जिन में दूसरी छमाही में कुछ इमप्रूवमेंट आने की उम्मीद है। माइक्रोफाइनेंस से जुड़ा एनपीए का मसला भी इस छमाही के अंत तक खत्म हो जाएगा। ऐसे में 1.8 फीसदी का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) का टारगेट हासिल करना मुश्किल नहीं लगता है।
यह भी पढ़ें: NTPC Green Energy Stocks: रिन्यूएबल एनर्जी पर दांव लगाना चाहते हैं? तो NGEL के शेयरों में कर सकते हैं इनवेस्ट
AU Small Finance Bank के मैनेजमेंट को 2025 में यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस मिल जाने की उम्मीद है। 23 अप्रैल को बैंक के शेयरों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। सुबह में स्टॉक 5.45 फीसदी के उछाल के साथ 647 रुपये पर चल रहा था। बीते 6 महीनों में इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है। हालांकि 2025 में इसने करीब 14 फीसदी रिटर्न दिया है। यह पिछले साल के अपने ऑल-टाइम हाई से नीचे है। इस स्टॉक की रिरेटिंग हो सकती है। इनवेस्टर्स इस स्टॉक में धीरे-धीरे निवेश बढ़ा सकते हैं।