ऑटो और तेल-गैस शेयरों में इस हफ्ते भी रहेगी तेजी, पॉलीकैब इंडिया में देखने को मिल सकता है 7600 रुपये का स्तर -सुदीप शाह

पॉलीकैब इंडिया पर अपनी राय देते हुए सुदीप ने कहा कि इस स्टॉक ने डेली स्केल पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि 50-डे के औसत वॉल्यूम से होती है। इसके अलावा, इसने ब्रेकआउट के दिन एक बड़ी तेजी वाली कैंडल बनाई, जिससे ब्रेकआउट को और मजबूती मिली

अपडेटेड Sep 30, 2024 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर भी तेजी के संकेत दे रहे हैं। इसलिए, वीकली और डेली चार्ट को देखते हुए ऑटो इंडेक्स के तेजी की यात्रा जारी रखने और 28000 के स्तर को छूने की संभावना दिख रही है

बाजार और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि पिछले हफ़्ते, निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने डेली स्केल पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया। उसके बाद, इसमें मजबूत तेजी देखने को मिली। सबसे खास बात यह है कि इसने एक नया ऑल टाइम हाई बनाया है। मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर भी तेजी के संकेत दे रहे हैं। इसलिए, वीकली और डेली चार्ट को देखते हुए ऑटो इंडेक्स के तेजी की यात्रा जारी रखने और 28,000 के स्तर को छूने की संभावना दिख रही है। इसके बाद शॉर्ट में इसका अगला लक्ष्य 28,400 हो सकता है। नीचे की ओर, 27,100-27,000 का जोन इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा।

पॉलीकैब इंडिया में 7,600 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट मुमकिन

पॉलीकैब इंडिया की वीकली क्लोजिंग मजबूत रही है। इस शेयर पर अपनी राय देते हुए सुदीप ने कहा कि इस स्टॉक ने डेली स्केल पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि 50-डे के औसत वॉल्यूम से होती है। इसके अलावा, इसने ब्रेकआउट के दिन एक बड़ी तेजी वाली कैंडल बनाई, जिससे ब्रेकआउट को और मजबूती मिली। मोमेंटम इंडिकेटर और ऑसिलेटर भी शेयर में मजबूत तेजी का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में सुदीप का मानना ​​है कि में आगे भी तेजी जारी रह सकती है और ये 7,400 रुपये के स्तर तक जा सकता है। इसके बाद इसका अगला शॉर्ट टर्म टारगेट 7,600 रुपये का होगा। नीचे की ओर इसके लिए 6,930-6,900 रुपये के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।


कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी फिर पकड़ेगा रफ्तार, रोल-ओवर आंकड़े इन शेयरों में तेजी आने के दे रहे संकेत - सुदीप शाह

ऑयल एंड गैस इंडेक्स में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी रहेगी जारी

पिछले सप्ताह गेल, एचपीसीएल और बीपीसीएल जैसे चुनिंदा पीएसयू शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इस पर अपनी राय देते हुए सुदीप ने कहा कि ये सभी स्टॉक निफ़्टी ऑयल एंड गैस स्पेस से हैं। निफ़्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स ने हाल ही में 100-डे ईएमए के पास सपोर्ट लिया है और उसके बाद इसने फिर से तेजी पकड़ी है। शुक्रवार को, इसने डेली स्केल पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया। साथ ही, यह अपने 20 और 50-डे ईएमए स्तर से ऊपर चला गया है, जो एक तेजी का संकेत है। इसके अलावा, डेली आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 60 अंक को पार करने वाला है, और यह तेजी के रास्ते पर है। ऐसे में इस इंडेक्स में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी की संभावना जारी रहने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।