Auto stocks: तीसरी तिमाही में OEMs के मुकाबले ऑटो एंसिलरी का आउटपरफॉर्मेंस रह सकता है जारी

Auto sector Q3: Emkay का कहना है कि तीसरी तिमाही में 4-व्हीलर सेगमेंट में M&M के वॉल्यूम में 20 फीसदी और मारुति के वॉल्यूम में 13 फीसदी की बढ़त हो सकती है। वही, तीसरी तिमाही में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के एवरेज सेलिंग प्राइस में तिमाही आधार पर सुधार संभव है

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
Emkay का कहना है कि तीसरी तिमाही में OEMs के मुकाबले ऑटो एंसिलरी का आउटपरफॉर्मेंस जारी रह सकता है। इस अवधि में एंसिलरी की आय ग्रोथ सालाना आधार पर 16 फीसदी रह सकती है

Auto sector : बाजार का इस समय पूरा फोकस नतीजों पर है। ऑटो सेक्टर के नतीजों का भी बाजार को इंतजार है। ऑटो कंपनियों के कैसे हो सकते हैं नतीजे और कैसी है वैल्युएशन आइए इस पर डालते हैं एक नजर। BSE ऑटो इंडेक्स ने सेंसेक्स को 600 बेसिस प्वाइंट से अंडरपरफॉर्म किया है। त्योहारी सीजन के बाद की मांग ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। ब्रोकरेज हाउस Emkay का कहना है कि 2-व्हीलर सेगमेंट में तीसरी तिमाही में तिमाही आधार पर एवरेज सेलिंग प्राइस और मार्जिन पर खराब असर संभव है। वहीं, वॉल्यूम मिलेजुले रह सकते हैं। इस अवधि में 2-व्हीलर सेगमेंट की एवरेज सेलिंग प्राइस में तिमाही आधार पर 1.5 फीसदी की बढ़त हो सकती है। वहीं, मार्जिन में 50 बेसिस प्वाइंट की गिरावट देखने को मिल सकती है।

Emkay का कहना है कि तीसरी तिमाही में 4-व्हीलर सेगमेंट में M&M के वॉल्यूम में 20 फीसदी और मारुति के वॉल्यूम में 13 फीसदी की बढ़त हो सकती है। वही, तीसरी तिमाही में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के एवरेज सेलिंग प्राइस में तिमाही आधार पर सुधार संभव है। ट्रैक्टर सेगमेंट में तीसरी तिमाही में M&M और एस्कॉर्ट्स के मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार संभव है।

ऑटो एंसिलरी: Q3 से उम्मीद?


Emkay का कहना है कि तीसरी तिमाही में OEMs के मुकाबले ऑटो एंसिलरी का आउटपरफॉर्मेंस जारी रह सकता है। इस अवधि में एंसिलरी की आय ग्रोथ सालाना आधार पर 16 फीसदी रह सकती है। वहीं, OEMs की आय ग्रोथ 11 पर रह सकती है।

Budget expectations : वित्त वर्ष 2026 में 13% कैपेक्स ग्रोथ की उम्मीद, 4.5% रह सकता है फिस्कल डेफिसिट का टारगेट

टायर सेक्टर: Q3 से उम्मीद?

Emkay का कहना है कि तीसरी तिमाही में टायर सेक्टर के मार्जिन में दबाव खत्म हो सकता है। रबर के दामों में स्थिरता और कीमतों में बढ़ोतरी से टायर सेक्टर के नतीजों में सुधार मुमकिन है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।