Budget 2025 : बजट पर सभी की अपनी अपनी विशलिस्ट है। बड़े ब्रोकरेज इस बजट से कई उम्मीदें लगाए बैठे है। सबसे पहले जान लेते हैं Goldman Sachs की बजट से क्या हैं उम्मीदें। GOLDMAN SACHS का कहना है कि इस बजट में वित्त वर्ष 2026 के लिए फिस्कल डेफिसिट का टारगेट 4.4 फीसदी रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 में सालाना आधार पर 13 फीसदी कैपेक्स ग्रोथ की उम्मीद है। इस बजट में मैन्युफैक्चरिंग पुश के जरिए नौकरी पैदा करने पर फोकस संभव है। इसके साथ ही MSME को सपोर्ट देने के लिए क्रेडिट स्कीम/इंसेंटिव भी संभव नजर आ रहा है। बजट 2025 में रुरल हाउसिंग को बढ़ावा मिल सकता है। रुरल, कल्याण योजना और सब्सिडी पर खर्च बढ़ सकता है।
MORGAN STANLEY की बजट से उम्मीद
MORGAN STANLEY का कहना है कि केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा लक्ष्य 4.5 फीसदी निर्धारित किए जाने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 में विनिवेश लक्ष्य 35,000 करोड़ रुपये रहने की संभावना है। रोजगार बढ़ाने में मदद के लिए पूंजीगत व्यय पर फोकस और सामाजिक कल्याण के लिए व्यय मुख्य के विषय बने रहने की संभावना है। निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार श्रम और उद्योग कानूनों में सुधार कर सकती है। ऋण और अन्य राजकोषीय प्रोत्साहनों तक आसान पहुंच के माध्यम से एमएसएमई को सपोर्ट किया जा सकता है। सरकार से आयकर दर में संशोधन और गृह ऋण पर भुगतान किए गए ब्याज के लिए कटौती की सीमा को बढ़ाकर कम से कम 3 लाख रुपये करने की उम्मीद है।
सेक्टर वाइज व्यू की बात करें तो MORGAN STANLEY का मानना है कि इस बार के बजट में स्टील आयात पर एंटी-डंपिंग या सुरक्षा शुल्क के लिए कोई ऐलान होना चाहिए। डिफेंस सेक्टर के लिए आवंटन में 8-10 फीसदी बढ़त की उम्मीद है। देखने वाली बात ये होगी क लोकल कंपनियों और निजी कंपनियों के लिए आवंटन की स्थिति क्या रहती है। MORGAN STANLEY क कहना है कि हेल्थ केयर में सार्वजनिक निवेश को जीडीपी के 2.5 फीसदी तक बढ़ाना। सरकार को स्वास्थ्य सेवा से जड़े बुनियादी ढांचे पर फोकस करना चाहिए। MORGAN STANLEY बजट के नजरिए से कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजी शेयरों पर ओवरवेट है। दूसरे सभी सेक्टरों पर अंडरवेट है।